Jan Akrosh Rally: राजस्थान में एक तरफ जहां राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra Rajasthan) दौसा पहुंच चुकी है. वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia) ने करौली में 25 किमी पैदल यात्रा पूरी की. बुधवार को उन्होंने राहुल गांधी से अपना दसवां सवाल किया. सतीश पूनिया ने पूछा कि राजस्थान की बदहाल सड़कें कब दुरुस्त होंगी? 

बीजेपी 16 दिसंबर से 31 दिसंबर तक राजस्थान के सभी विधानसभा क्षेत्रों में जन आक्रोश रैलियां करेगी. कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा के साथ ही साथ बीजेपी की जन आक्रोश रथ यात्रा भी चल रही है. बुधवार को नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया (Gulab Chand Katariya) ने भी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राजस्थान महिला के खिलाफ

कैला देवी से शुरू की यात्रासतीश पूनिया ने बुधवार 14 दिसंबर को कैला देवी जी के दर्शन और पूजा अर्चना के बाद जन आक्रोश यात्रा का शुभारंभ किया. विभिन्न गांवों से होते हुए मदन मोहन जी मंदिर तक 25 किलोमीटर तक चले. इस दौरान सतीश पूनिया ने जन आक्रोश यात्रा में आमजन से संपर्क और संवाद कर कांग्रेस की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ पत्रक वितरित किए. 

जन आक्रोश में पदयात्रा के दौरान सतीश पूनिया ने पैदल चलकर पेट्रोल पंप कैलादेवी, खोहरी मोड़, मोहनपुरा मोड, अतेवा मोनी बाबा आश्रम, राजौर, करसाई, मामचारी, कल्याणी, गंगापुर मोड़, गदका की चौकी, तीनबड़ सहित विभिन्न गांवों में पैदल चलते हुए शाम को मदन मोहन जी मंदिर में दर्शन किया है.

कटारिया ने बोला हमलानेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि राजस्थान महिलाओं से बलात्कार में नंबर एक पर आ गया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कहते हैं कि बलात्कार के अधिकतर मामले झूठे होते हैं. इसके बावजूद इस साल बच्चियों से बलात्कार के करीब 13,500 मुकदमे दर्ज हुए हैं. पिछले 3 वर्ष में बलात्कार के मामलों में 36 फीसदी प्रतिवर्ष बढ़ोतरी हुई है. 

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि राजस्थान में गैंगवार के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. आज राजस्थान में शहर-शहर में छोटे-छोटे गैंग पनप रहे हैं. कोई भी आपराधिक गैंग बिना पुलिस के संरक्षण के सक्रिय नहीं हो सकता. जिसकी बानगी हाल ही में सीकर में हुई राजू ठेठ की हत्या के साथ एक बेकसूर बच्ची के पिता को मौत के घाट उतार दिया जाता है. गुलाब चंद कटारिया ने जमकर सरकार पर हमला बोला है.

यह भी पढ़ें: Rajasthan Politics: CM अशोक गहलोत बोले-'गुजरात मॉडल पीएम मोदी की मार्केटिंग, यह कुछ भी नहीं'