Rajasthan BJP News: राजस्थान में बीजेपी मंडल अध्यक्ष और जिलाध्यक्षों की अभी सूची नहीं आ पाई है. जबकि इस सूची को दिसंबर में ही आनी थी. जिसके लिए प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी ने खूब मेहनत की थी. अब जब देर हो रही है तो इसपर सवालिया निशान लगाए जा रहे हैं. क्योंकि, जनवरी में भी बीजेपी अध्यक्ष ने 9 जनवरी की डेट दी थी. 

फिलहाल अभी तक सभी मंडल अध्यक्ष की सूची जारी नहीं हो पाई है. जिसे लेकर बीजेपी में ही सियासी माहौल गर्म है. अब बीजेपी सूत्रों का कहना है कि दो से तीन दिन में मंडल अध्यक्ष की पूरी सूची जारी हो जाएगी और उसके बाद जिला अध्यक्ष की सूची जारी होगी. सभी के लगभग लगभग नाम तय किये जा चुके हैं. बस उनपर मंडल अध्यक्षों की मुहर लगनी है.

इसबार क्या है खास?इसबार मंडल अध्यक्ष के साथ ही साथ उनके प्रतिनिधि भी घोषित हुए है. वो तब तक रहेंगे जबतक जिला अध्यक्ष के लिए वोटिंग नहीं हो जाती. वोटिंग के बाद प्रतिनिधि का काम खत्म हो जाएगा. इसलिए अभी मंडल अध्यक्ष की भी घोषणा नहीं हो पाई है. जिसे लेकर पेंच फंसा हुआ है. जो पहले से हैं, उन्हें रिपीट होने की उम्मीद है. दरअसल, मंडल अध्यक्ष के लिए उम्र भी तय की गई है. इसलिए 45 साल से अधिक के मंडल अध्यक्ष नहीं बन सकेंगे.

देरी के लिए आलाकमान और विधायकों का दबावदरअसल, बीजेपी जिलाध्यक्ष की सूची आने में  देरी होने के पीछे आलाकमान और विधायकों को बताया जा रहा है. बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व भी इस बार जिला अध्यक्ष की लिस्ट जारी होने में नजर बनाये हुए है. वहीं, सूत्र बता रहे हैं कि कई बीजेपी विधायक अध्यक्षों के नाम पर सहमत नहीं है. जिनकी नाराजगी की वजह से कोई रिस्क नहीं उठाया जा रहा है.

Jaisalmer News: जैसलमेर में बर्ड फ्लू के कारण 14 कुरजां पक्षी की मौत, मचा हड़कंप