राजस्थान के दौसा में सोमवार (15 सिंतबर) की देर रात ट्रेनी सब इंस्पेक्टर राजेंद्र सैनी की रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से कटने से मौत हो गई. राजेंद्र सैनी एसआई भर्ती परीक्षा 2021 का ट्रेनी सब इंस्पेक्टर थे. उनकी मौत के कारणों की जांच की जा रही है.
हालांकि अब तक आत्महत्या के मामले की पुष्टि नहीं हो पाई है. राजेंद्र सैनी परिवार सहित भरतपुर में रहते थे. वह परीक्षा कैंसिल होने के बाद लगातार तनाव ग्रस्त दिखाई दे रहे थे.
दोस्तों के ग्रुप में डिप्रेशन की लिखी थी बात
कुछ दिनों पहले उन्होंने दोस्तों के व्हाट्सएप ग्रुप में एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने अपने तनाव में होने के बारे में बताया था और कल देर रात मालगाड़ी से कटने के बाद उनकी मौत हो गई. इस घटना के बाद मंगलवार (16 सितंबर) को सुबह परिवार दौसा हॉस्पिटल के बाहर विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठा हुआ है.
भाई से मिलने आए थ दौसा
घटना के बाद शव की पहचान राजेंद्र कुमार बल्लभगढ़ के रूप में हुई. ट्रेनी एसआई राजेंद्र धौलपुर पुलिस लाइन में पोस्टेड थे और दौसा में कंपटीशन की तरह तैयारी कर रहे अपने भाई से मिलने के लिए दौसा आए थे. इस दौरान वापस घर जाते समय यह हादसा हुआ.
परिवार पालने की थी जिम्मेदारी
हादसे के बाद अब परिवार दौसा हॉस्पिटल के बाद धरने पर बैठा हुआ है. परिजनों की मांग है कि परिवार में आठ लोगों का पेट राजेंद्र सैनी ही पालते थे. उनके चले जाने के बाद अब परिवार पर कहर टूट चुका है. उनकी नौकरी के बाद उम्मीद जगी थी कि वह घर की स्थिति सुधारेंगे लेकिन अब कुछ नहीं बचा.
हाईकोर्ट ने रद्द की परीक्षा
आपको बता दे सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 को रद्द करने के कोर्ट के आदेश थे जिसके बाद हाईकोर्ट की डबल बेचने उसे आदेश पर रोक लगा दी अब भर्ती परीक्षा में सफल हुए रेनी सब इंस्पेक्टर फिलहाल पुलिस लाइन में तैनात है ऐसे में भर्ती को लेकर उपजे विवाद के बाद राजेंद्र सैनी तनाव ग्रस्त बताया जा रहा था.
वहीं अब इस मामले को लेकर दौसा अस्पताल के बाहर प्रदर्शन जारी है. परिवार की मांग है कि एक सरकारी नौकरी और 5 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी जाए.
जांच में जुटी पुलिस
राजेंद्र सैनी की मौत के बाद पुलिस इसकी जांच कर रही है कि यह हादसा है या सब इंस्पेकर राजेंद्र सैनी ने आत्महत्या की है. मृतक सब इंस्पेक्टर के शव को पोस्टमार्टम के लिए दौसा जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. पूरे मामले में जीआरपी पुलिस ट्रेन की चपेट में आने से मौत होने की संभावना जता रही है.