उत्तर प्रदेश के बाद अब राजस्थान में भी जिलों का नाम बदलने का सिलसिला शुरू हो गया है. राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार ने खैरथल- तिजारा जिले का नाम बदलकर भर्तृहरि नगर किए जाने का फैसला किया है. 

महाराजा भर्तृहरि स्थानीय लोक देवता हैं. लोगों के बीच उनका काफी सम्मान है. बहरहाल नाम बदले जाने के इस फैसले पर अब राजस्थान में सियासत शुरू हो गई है. कांग्रेस ने इसे लेकर भजनलाल शर्मा सरकार पर निशाना साधा है तो वहीं बीजेपी ने कांग्रेस की नीयत पर सवाल खड़े किए हैं. 

स्थानीय लोगों की मांग पर लिया फैसला

राजस्थान में हरियाणा के बॉर्डर से सटे हुए खैरथल तिजारा जिले को अलवर से अलग कर अशोक गहलोत की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार ने बनाया था. यह जिला अलवर लोकसभा सीट में ही आता है. इसमें विधानसभा की तीन सीटें हैं. स्थानीय लोगों की मांग पर राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार ने इस जिले का नाम अब खैरथल तिजारा के बजाय महाराजा भर्तृहरि नगर किए जाने का फैसला किया है. 

नाम बदलने पर सरकार ने दी ये दलील

सरकार की तरफ से दलील दी गई है कि महाराजा भर्तृहरि की यहां के लोग पूजा करते हैं. उन्हें लेकर लोगों के मन में काफी सम्मान है. नाम बदले जाने से महाराजा भर्तृहरि के प्रति अपनी आस्था प्रकट की जा सकती है. 

कांग्रेस ने फैसले पर उठाए सवाल

दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी ने नाम बदले जाने के फैसले पर सवाल उठाए हैं. अलवर से सांसद रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह का कहना है कि राजस्थान सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने और जरूरी मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए नाम बदलने की सियासत शुरू कर रही है. 

सरकार ने मनमाने तरीके से लिया फैसला- भंवर जितेंद्र

उनका दावा है कि सरकार ने यह फैसला मनमाने तरीके से लिया है. स्थानीय लोग ऐसा कतई नहीं चाहते थे. भंवर जितेंद्र सिंह का कहना है कि इस फैसले से स्थानीय लोग ही नाराज हैं और वह जल्द ही वह सड़कों पर उतरकर अपना आक्रोश प्रकट कर सकते हैं. उनका दावा है कि सरकार जरूरी मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए इस तरह के सियासी हथकंडों का इस्तेमाल कर रही है.

जिले का नामकरण होने से लोगों में उत्साह- पूनिया

दूसरी तरफ बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का कहना है कि कांग्रेस को संत महात्माओं और महापुरुषों से कोई सरोकार नहीं है. वह कभी इनका सम्मान नहीं करना चाहती है. खैरथल तिजारा जिले में घर-घर महाराजा भर्तृहरि की पूजा की जाती है. लोगों में इन्हें लेकर गहरी आस्था है. इनके नाम पर जिले का नामकरण होने से लोगों में उत्साह है. 

विवादों को जन्म देती है कांग्रेस- सतीश पूनिया

डॉ सतीश पूनिया का कहना है कि कांग्रेस हमेशा विवादों को जन्म देती है और यही वजह है कि जनता ने उसे केंद्र और राजस्थान दोनों ही  जगहों से बाहर कर दिया है. सतीश पूनिया के मुताबिक कांग्रेस पार्टी ने अगर अपना रवैया नहीं बदला तो आने वाले दिनों में उसकी और दुर्गति होना तय है.