Legends League Cricket: जोधपुर (Jodhpur) के बरकतुल्ला खां स्टेडियम (Barkatullah Khan Stadium) के नए स्वरूप में आने के बाद यहां अब दो दशक बाद क्रिकेट का नया अध्याय शुरू होने वाला है. 30 सितंबर से यहां लीजेंड्स लीग क्रिकेट के दूसरे संस्करण के तीन दिवसीय मैच होंगे. इसके लिए आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने बुधवार 28 सितंबर को आरसीए सदस्यों और जेडीए के अधिकारियों के साथ स्टेडियम का जायजा लिया. इस मैच को खेलने के लिए क्रिकेटरों का जोधपुर आने का सिलसिला शुरू हो गया. आज 28 सितंबर को वीरेंद्र सहवाग, क्रिस गेल, पर्थिव पटेल, श्रीसंत सहित कई खिलाड़ी यहां पहुंचे. इन मैचों को लेकर शहरवासियों और खासकर युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है.


वैभव गहलोत ने निरीक्षण किया


लीजेंड्स लीग क्रिकेट मैचों से पहले आज 28 सितंबर को आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने पदाधिकारियों और अधिकारियों के साथ बरकतुल्ला खां स्टेडियम का निरीक्षण किया. उन्होंने यहां स्टेडियम में पैवेलियन, एंट्री, निकासी, ग्राउंड, सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य तैयारियों का जायजा लिया. उनके साथ आरसीए के पदाधिकारी, मैच आयोजक और जेडीए अधिकारी भी थे. वैभव गहलोत ने बताया कि स्टेडियम क्रिक्रेट लीग के लिए पूरी तैयार है. इस टूर्नामेंट बाद आईपीएल और इंटरनेशनल मैचों का मार्ग प्रशस्त होगा. दोपहर में मैच आयोजकों, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की एक बैठक आयोजित कर मैच में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई.


जानें मैच का शेड्यूल


बरकतुल्ला खां स्टेडियम को लीजेंड्स लीग क्रिकेट के दूसरे संस्करण के लिए 30 सितंबर से 2 अक्टूबर तक होने वाले तीन मैचों के आयोजन के लिए मेजबान के तौर पर चुना गया. इनमें पहला मैच 30 सितंबर को, दूसरा मैच 1 अक्टूबर को और तीसरा मैच 02 अक्टूबर को होगा. इसमें लीग की शीर्ष -2 टीमों के बीच क्वालीफायर मैच दो अक्टूबर को खेला जाएगा. क्वालीफायर मैच 2 का विजेता फाइनल में प्रवेश करेगा, जो 5 अक्टूबर को खेला जाना है. वीरेंद्र सहवाग की कप्तानी वाली गुजरात जायंट्स टीम और इरफान पठान की भीलवाड़ा किंग्स 30 सितंबर को बरकतुल्ला खां स्टेडियम पर पहली बार आमने-सामने होगी.


गौतम गंभीर की अगुवाई वाली इंडिया कैपिटल्स 01 अक्टूबर को हरभजन सिंह की मणिपाल टाइगर्स से भिड़ेगी. इन दो मैच में जो जितेगा, उनके बीच जोधपुर में ही 2 अक्टूबर को क्वलाफाई मैच होगा. काफी लंबे समय बाद वीरेंद्र सहवाग समेत हरभजन सिंह, गौतम गंभीर, ब्रेट ली और डेनियल विटोरी जैसे खिलाड़ी जोधपुर के बरकतुल्ला खां स्टेडियम में नजर आएंगे. लीजेंड्स लीग क्रिकेट का सीजन-2 चार-टीमों का फ्रैंचाइजी मॉडल है. यह 16 सितंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में शुरू हुआ और इसके मुकाबले लखनऊ, नई दिल्ली, कटक और जोधपुर में खेले जा रहे हैं. लीजेंड्स क्रिकेट लीग के दूसरे सीजन में चार टीम मैदान में उतरी है.


इनमें भीलवाड़ा किंग्स, इंडिया कैपिटल्स, मणिपाल टाइगर्स और गुजरात जायंट्स टीम है. यह टूर्नामेंट टी- 20 फॉर्मेट के आधार पर खेला जा रहा है. लीग ने जैक कैलिस, हरभजन सिंह, वीरेंद्र सहवाग, शेन वॉटसन, ब्रेट ली, मोहम्मद कैफ, इरफान पठान, मुथैया मुरलीधरन, मोंटी पनेसर, रवि बोपारा, मिशेल जॉनसन, रॉस टेलर, लांस क्लूजनर, अजंता मेंडिस, डेनियल विटोरी, ग्रीम स्वान जैसे खिलाडियों को जोड़ा है.


Rajasthan Politics Crisis: गहलोत सरकार में मंत्री राजेंद्र गुढ़ा बोले- सचिन पायलट के अलावा कोई और राजस्थान का सीएम न हो


Rajasthan Political Crisis: राजस्थान के सियासी संकट पर महेश जोशी बोले- 'हम वफादार नहीं होते तो...'