Rajasthan Bank Robbery in Jaipur: राजस्थान की राजधानी जयपुर (Jaipur) में दिनदहाड़े बैंक में लूट (Bank Robbery) की वारदात सामने आई है. बदमाश 15 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए. पुलिस (Police) के अनुसार, लूट की ये घटना चौमूं हाउस के पास सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) की शाखा में हुई. जैसे ही बैंक खुला, 2 नकाबपोश बदमाश अंदर घुसे और बैंक कर्मचारियों को बंधक बनाकर बैंक से 15 लाख रुपये लूट (Loot) लिए. दिनदहाड़े हुई इस घटना ने राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
बदमाशो की तलाश में जुटी पुलिस पुलिस के मुताबिक बदमाशों ने बंदूक दिखाकर बैंक कर्मचारियों के मोबाइल फोन छीन लिए और उन्हें बाथरूम में बंद कर दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बैंक कर्मचारी की स्कूटी लेकर फरार हो गया. बाद में बैंक कर्मचारियों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. विधायकपुरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपियों का पता लगाया जा रहा है.
मौके पर पहुंचे अधिकारीलूट की सूचना मिलने के बाद डीसीपी साउथ बैंक पहुंचे और अधिकारियों और कर्मचारियों से पूरी घटना की जानकारी की. पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए शहर में कई जगह नाकाबंदी करवाई है. बताया जा रहा है कि बैंक पुलिस कमिश्नरेट से महज एक किलोमीटर की दूरी पर है. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने बैंक में मौजूद कुछ ग्राहकों के भी मोबाइल और पैसे भी छीन लिए हैं. फिलहाल, पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: