Rajasthan Assembly Session: राजस्थान की 16वीं विधानसभा के पहले सत्र की शुरुआत 20 दिसंबर को होगी. दो दिनों तक चलने वाले सत्र का आखिरी दिन 21 दिसंबर को होगा. इस दौरान राजस्थान विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज कर विधानसभा पहुंचने वाले विधायकों को शपथ ग्रहण कराई जाएगी. 


राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने 16वीं विधानसभा के पहले सत्र को आहूत करने की स्वीकृति प्रदान कर दी है. 16वीं विधानसभा का पहला सत्र 20 दिसंबर 2023 से शुरू होगा. इस सत्र में प्रोटेम स्पीकर कालीचरण सराफ द्वारा 20 दिसंबर को नव निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलवाई जाएगी. दूसरे दिन 21 दिसंबर को शेष रहे विधायकों की शपथ और राजस्थान विधानसभा के स्पीकर का चुनाव होगा.


मालूम हो कि 25 नवंबर को राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ था. चुनावी नतीजे 3 दिसंबर को आए और भारतीय जनता पार्टी ने पूर्ण बहुमत से जीत हासिल की. राजस्थान की 200 में से 199 सीटों पर मतदान हुआ था. चुनावी नतीजों में भारतीय जनता पार्टी को 115 सीटों पर जीत हासिल हुई. इसी नतीजे के साथ ये साफ हो गया कि कांग्रेस पार्टी के हाथ से सत्ता की चाबी अब बीजेपी के हाथ जाने वाली है. 


राजस्थान में बीजेपी का एक सीएम दो डिप्टी सीएम वाला फॉर्मूला


हालांकि बीजेपी ने तब तक मुख्यमंत्री पद को लेकर मन नहीं बनाया था. विधानसभा चुनाव में 69 सीटों पर सिमट जाने वाली कांग्रेस पार्टी मुख्यमंत्री के चुनाव को लेकर बीजेपी पर हमलावर थी. आखिरकार बीजेपी ने चुनावी नतीजों के एक सप्ताह बाद भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री चुन लिया. बीजेपी ने मुख्यमंत्री के अलावा दो डिप्टी सीएम वाला फॉर्मूला भी राजस्थान में लागू किया. इस फॉर्मूले के तहत पार्टी ने दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा को उप मुख्यमंत्री बनाया. इन तीनों ने 15 दिसंबर को मंत्रिपद की शपथ ग्रहण की. अब विधायक भी विधानसभा सत्र के दौरान शपथ ग्रहण करेंगे.


केंद्र सरकार पर फूटा अशोक गहलोत का गुस्सा, बोले- '92 सांसदों को किया निलंबित, संसद मजाक है क्या'