Rajasthan Assembly Election 2023 News: राजस्थान विधानसभा चुनाव में सभी सियासी दलों के उम्मीदवार प्रचार-प्रसार में पूरे जोरशोर से लगे हैं. जनता को रिझाने के लिए जहां एक तरफ बड़े-बड़े वादे और कसमें खाई जा रही हैं, तो वहीं दूसरी तरफ विपक्षियों पर गंभीर आरोप भी लगाए जा रहे हैं. चुनाव में प्रचार-प्रसार के दौरान कई नेता विवादित बयान भी दे रहे हैं. बीजेपी ने इस बार भरतपुर जिले की वैर विधानसभा सीट से बहादुर कोली को मैदान में उतारा है. टिकट मिलने के बाद वह लगातार चुनाव प्रचार में लगे हैं.
चुनाव प्रचार के दौरान बहादुर कोली के भाषण की वीडियो इन दिनों काफी चर्चा में है. इस वीडियो में बहादुर कोली एक सभा को संबोधित कर रहे हैं. वीडियो में बहादुर कोली अपने भाषण में कह रहे हैं कि "मैंने एसपी को पीटा है, कलेक्टर को पीटा है, थानेदार को पीटा है और मुख्यमंत्री को भी पीटा है.'' उनके इस बयान पर भीड़ ताली बजाते हुए जोर-जोर से हंस रही है. इस वीडियो को सोशल मीडिया खूब शेयर किया जा रहा है. वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
वीडियो में बहादुर सिंह कोली ने क्या कहा?इस बार बहादुर सिंह कोली के विवादित बयान देते हुए वीडियो वायरल हो रही है. इस वीडियो में वह कह रहे हैं कि ''लोग कहते हैं कि आप धीरे-धीरे बोलते हैं. मैंने उनसे कहा कि जब नई दुल्हन आती है, तो वह सभी की सुनती है. हालांकि 6 महीने के बाद वह सास, ससुर और जेठ की नहीं सुनती.'' उन्हें वीडियो में आगे कहते हुए सुना जा सकता है कि, ''मैं बहादुर सिंह कोली मैंने कलेक्टर भी पीटा है, एसपी पीटा है, थानेदार भी पीटा है, मेरी वीडियो भी चलाई हैं और मुख्यमंत्री को भी पीटा है. मैं अभी नई दुल्हन की तरह हूं.''
बहादुर सिंह रह चुके हैं सांसद और विधायकबीजेपी ने वैर विधासभा सीट पर बहादुर सिंह कोली को उम्मीदवार बनाया है, जबकि कांग्रेस ने यहां से भजन लाल जाटव को मैदान में उतारा है. इससे पहले बहादुर सिंह कोली वैर विधानसभा सीट पर साल 2008 और 2013 में विधायक रह चुके हैं. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने बहादुर सिंह कोली प्रत्याशी बनाया और वह लोकसभा चुनाव जीत कर संसद पहुंचे. सांसद बनने के बाद उन्होंने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया.
बहादुर सिंह की डांस की वीडियो वायरलइससे पहले बहादुर सिंह कोली बयाना लोकसभा सीट से साल 1999 में जीतकर संसद पहुंचे थे, इसके बाद साल 2014 के लोकसभा चुनाव में भरतपुर सीट से बीजेपी ने उन्हें उम्मीदवार बनाया और फिर दोबारा जीत दर्ज करते हुए वह लोकसभा पहुंचे. कांग्रेस प्रत्याशी भजन लाल जाटव दोबारा बहादुर सिंह कोली के सामने चुनावी मैदान में हैं. इससे पहले भी बहादुर सिंह कोली की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है, जिसमें वह स्थानीय लोगों के साथ सड़क पर डांस करते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Elections 2023: जयराम रमेश बोले- 'राजस्थान में CM के लिए अभी कोई वैकेंसी नहीं क्योंकि...'