Rajasthan Election 2023 News: विधानसभा चुनाव 2023 (Assembly Elections 2023) के निकट आते-आते बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों में विजय अभियान तेज हो गया है. प्रत्याशियों की तलाश कहीं पूरी हो चुकी तो कहीं तलाश जा रही है, वहीं दूसरी और कई नए चेहरे भी अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं. बड़ी बड़ी रैलियों और सभाओं का आयोजन शुरू हो गया है.

ऐसे में कोटा संभाग की बात करें तो 17 विधानसभाओं में से सांगोद और लाडपुरा विधानसभा में सबसे अधिक प्रत्याशी सामने आ रहे हैं जो अपना दमखम दिखाकर शीर्ष नेतृत्व का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं.

दावेदारी पेश कर रहे नए नेतासांगोद विधानसभा सीट से वर्तमान विधायक भरत सिंह ने चुनाव नहीं लड़ने की अपनी इच्छा जाहिर करने के बाद उन्होंने युवाओं को मौका देने की बात कही है. ऐसे में इस सीट पर सबसे अधिक प्रत्याशी सामने आ रहे हैं. वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरि प्रकाश शर्मा ने दीगोद से सांगोद तक करीब 40 किलोमीटर की वाहन रैली निकालकर अपनी दावेदारी पेश की है. सैकड़ों वाहनों से वह सांगोद पहुंचे और केन्द्र सरकार की महंगाई व जन विरोधी नीतियों का विरोध किया. इसके साथ ही सांगोद विधानसभा की बात करें तो यहां बीजेपी भी अपना दम दिखा रही है, पूर्व विधायक हीरालाल नागर और कुछ नए चेहरे भी सामने आए हैं.

लाडपुरा विधानसभा में वर्तमान बीजेपी विधायक का विरोध लाडपुरा विधानसभा में बीजेपी और कांग्रेस दोनों में ही सबसे अधिक लोग दम दिखा रहे हैं. कांग्रेस यहां तीन बार लगातार हारी है और एक ही परिवार को टिकट दिए जाने से कार्यकर्ताओं में भी मायूसी है, इसलिए इस सीट पर सबसे अधिक चेहरे दम दिखा रहे हैं. शिवराज गुंजल यहां बडा आयोजन कर चुके तो विधायक प्रत्याशी भी दम दिखा रहे हैं, इसके साथ ही कांग्रेस में टिकट चाहने वाले अधिकांश नेताओं की नजर लाडपुरा विधानसभा सीट पर हैं, वहीं बीजेपी में वर्तमान विधायक कल्पना देवी का विरोध सामने आया है. परिवर्तन यात्रा के दौरान पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत के समर्थकों ने उनकी मौजूदगी में वर्तमान बीजेपी विधायक कल्पना देवी मुर्दाबाद के नारे लगाए. 

ये भी पढ़ें: Kota News: बूढ़ी मां की मौत पर कंधा देने आ रहे बेटे की सड़क हादसे में चली गई जान, एक साथ उठी मां-बेटे की अर्थी