Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए आचार संहिता लगने वाली है. चुनाव की तारीखों की कभी भी घोषणा हो सकती है. सभी राजनीतिक पार्टियां चुनावी रण में कूद चुकी हैं. पिछले दिनों कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस नेता राहुल गाँधी जयपुर आये थे, जहां उन्होंने कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को जीता का मंत्र दिया. राजस्थान में एआईसीसी द्वारा पर्यवेक्षक नियुक्त किये गए हैं. जो विधानसभा क्षेत्र में जाकर जमीनी हकीकत का आंकलन कर शीर्ष नेतृत्व को बताएंगे. कांग्रेस पार्टी और भारतीय जनता पार्टी इस बार एक-एक कदम फूंक-फूंक कर रख रही है. विधानसभा की प्रत्येक सीट पर पर्यवेक्षक भेज कर सर्वे कराया जा रहा है.
रविवार को AICC द्वारा नियुक्त की गई पर्यवेक्षक किरण चौधरी भरतपुर के सर्किट हाउस पहुंचीं. किरण चौधरी के भरतपुर पहुंचने पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और संभावित उम्मीदवारों द्वारा किरण चौधरी का स्वागत किया गया. किरण चौधरी आज भरतपुर में ही रहेंगी और संभावित प्रत्याशियों से मिलेंगी और उनसे चर्चा करेंगी. इस दौरान वह सभी प्रत्याशियों की जमीनी हकीकत भी जानने की कोशिश करेंगी.
राज्य में दोबारा बनेगी कांग्रेस सरकार- किरणइस दौरान किरण चौधरी ने बताया कि भरतपुर के जिले के जो भी प्रत्याशी मेरे से मिलना चाहते है उनसे मुलाकात की जाएगी. सभी प्रत्याशियों की जमीनी हकीकत जानी जाएगी. उन्होंने बताया कि मैं पूरा राजस्थान घूमी हूं. इस बार लोगों में काफी ऊर्जा देखने को मिल रही है, क्योंकि राजस्थान सरकार ने विकास के बहुत काम किए हैं. कॉलेज, अस्पताल खोले हैं, जिनका लाभ जनता को मिल रहा है. इस बार कांग्रेस पार्टी सत्ता में दोबारा वापस आएगी. उन्होंने आगे कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री की जनकल्याणकारी योजना को देखते हुए लोगों ने मन बना लिया है कि राजस्थान में हर बार सरकार को बदला जाता है इस बार ऐसा नहीं होगा. भारी बहुमत से कांग्रेस सरकार सत्ता में आएगी और इतिहास कायम करेगी. किरण चौधरी ने आगे कहा कि प्रदेश में कॉलेज खुले हैं. जब उनसे पूछा गया की कॉलेज में लेक्चरर नहीं हैं, इस सवाल पर किरण चौधरी ने कहा कि भर्तियां करने में समय लगता है. यह एक बहुत लंबी प्रक्रिया होती है. भरतपुर में दो बड़े कॉलेज आरडी गर्ल्स और MSJ कॉलेज में भी लेक्चरर नहीं हैं. इस पर किरण चौधरी ने कहा कि भर्ती की प्रक्रिया बड़े ही सुचारु रूप से चलती है. हरियाणा में भी काफी पद खाली पड़े हैं, वहां भी अभी भर्ती नहीं हुई है. जब उसने पूछा गया कि संगठन मजबूत नहीं है अभी कांग्रेस की जिला कार्यकारिणी पर नियुक्ति नहीं हुई है तो किरण चौधरी ने कहा कि नियुक्ति का मामला है. वह पार्टी का अंदरूनी मामला है. नियुक्तियों में कई बार देरी हो जाती है, भरतपुर के विधायक सरकार में हैं उनके पास भी संगठन होगा.
बीजेपी पर साधा निशाना कांग्रेस पर्यवेक्षक किरण चौधरी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह जुमले की पार्टी है हरेक तरीके से जुमलेबाज हैं. चुनाव के अंदर बहुत बड़े-बड़े वादे किये जाते है और अंत में क्या निकलता है जनता जानती है. उन्होंने कहा कि रात को यही रुकूंगी और सभी प्रत्याशियों से और जो भी लोग मुझसे मिलना चाहे, उनसे मिलने की कोशिश करुंगी.
ये भी पढ़ें: