Rajasthan Election 2023 News: राजस्थान के आमेर विधानसभा क्षेत्र के दौलतपुरा में राजस्थान के उप नेता प्रतिपक्ष सतीश पूनियां के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूनियां को विधानसभा भेजिए और ये आमेर की जनता को लेकर अयोध्या आएंगे. इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने अशोक गहलोत सरकार पर कई हमले बोले हैं. उन्होंने कहा कि यूपी में पेपर लीक माफियाओं के ऊपर बुलडोजर चल रहा है और यहां भी बीजेपी की सरकार बनेगी तो माफियाओं पर सख्त कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि यहां राजस्थान सरकार रामनवमी पर कर्फ्यू लगाती है लेकिन यूपी में चार करोड़ लोगों की कांवड़ यात्रा निकलती है और तिनका तक नहीं हिलता है. 

बीजेपी शासन की बात कही 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने आमेर के विधायक, बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पार्टी उम्मीदवार सतीश पुनिया के लिए समर्थन की अपील की है. उन्होंने कहा कि राजस्थान ने पृथ्वीराज चौहान, महाराणा प्रताप, सूरजमल जैसे महाप्रतापी राजाओं को जन्म देकर इस धरा को पुण्य किया है. पद्मिनी का जौहर व मीराबाई की भक्ति की पराकाष्ठा को कौन छू पाया है? पूर्व उप राष्ट्रपति व पूर्व मुख्यमंत्री भैरो सिंह शेखावत ने राजस्थान को पर्यटन के सबसे बड़े केंद्र के रूप में स्थापित किया था.

पांच साल पहले तक हुआ काम 

पांच साल पहले तक यहां विकास हर गांव, किसान, महिलाओं तक पहुंचाने का कार्य किया गया, लेकिन पांच वर्ष में ऐसा क्या हो गया कि विकास, पर्यटन, किसानों की खुशहाली में नहीं, बल्कि अपराध, गुंडागर्दी, गो तस्करी, साइबर अपराध, भ्रष्टाचार, पेपर लीक में राजस्थान नम्बर एक पर है. विपरीत समय में संबल देने वाली राजस्थान की भूमि के लोग आपदा के समय खुद को ठगा महसूस करते हैं. सीएम ने कहा कि मैं पांच वर्ष पहले भी आया था तो आपने कमल खिलाया था. इस बार भी आपको कमल खिलाना है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने यहां रामनवमी पर कर्फ्यू लगा दिया था, लेकिन यूपी में कांवड़ यात्रा में चार करोड़ लोग जाते हैं पर तिनका तक नहीं हिलता. वहां भव्यता के साथ दीपोत्सव समेत हर आयोजन होते हैं.