केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी द्वारा राजस्थान में छापों पर सीएम अशोक गहलोत ने टिप्पणी की है. एक पोस्ट में गहलोत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ईडी का दुरुपयोग कर रही है. 


सोशल मीडिया साइट एक्स पर सीएम ने कहा- राजस्थान में लगातार हो रही ईडी की रेड्स इस बात का सबूत हैं कि कांग्रेस चुनाव जीत रही है. राजस्थान की जनता का विश्वास जीतने में असमर्थ भाजपा, कांग्रेस को परेशान करने के लिए ईडी का दुरुपयोग कर रही है.



मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार को 2 दिन के दौरे पर जोधपुर पहुंचे. एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने किया जमकर स्वागत. मीडिया से बात करते हुए सीएम अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार पर बोला हमला. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी डरी हुई है. 


सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत डरे हुए हैं. वह आरोपी नहीं है तो उनको जमानत लेने के लिए कोर्ट जाने की क्या जरूरत है. अब तो केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत इतने डरपोक है कि वह एसओजी के चलन को रोकने के लिए कोर्ट पहुंचे हैं.


सीएम गहलोत ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का में सम्मान करता हूं लेकिन वह जब जोधपुर आए थे तो उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री नहीं आए उनके राजस्थान में कोई कार्यक्रम होते हैं तो औपचारिकता पर लोकार्पण और शीला न्यास के काम किए जाते हैं हमें समय नहीं मिलता इसलिए हम नहीं जा पाते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हमारी नकल कर रहे हैं हमने काम की गारंटी दी थी कर्नाटक में, वैसी ही गारंटी राजस्थान में भी देने जा रहे हैं.


 


Rajasthan Election 2023: आलाकमान की नाराजगी! कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में भी कोटा जिले से एक भी नाम नहीं


 


Rajasthan Election 2023: आलाकमान की नाराजगी! कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में भी कोटा जिले से एक भी नाम नहीं


Rajasthan Election 2023: आलाकमान की नाराजगी! कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में भी कोटा जिले से एक भी नाम नहीं


Rajasthan Election 2023: आलाकमान की नाराजगी! कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में भी कोटा जिले से एक भी नाम नहीं