Rajasthan Elections 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के रण में कूद चुकी, भारतीय जनता पार्टी ने आज पूर्वी राजस्थान में  भरतपुर संभाग के सवाई माधोपुर जिले के रणथम्भोर में स्थित होटल नाहरगढ़ में विजय संकल्प बैठक का आयोजन किया गया. विजय संकल्प बैठक में भारतीय जनता पार्टी के राज्य स्तरीय और राष्ट्रीय स्तर के नेता भाग लेने के लिए पहुंच रहे है.


विजय संकल्प बैठक से पहले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, बीजेपी नेता कैलाश मेघवाल, सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया सहित कई नेताओं ने सवाई माधोपुर के त्रिनेत्र गणेश जी के दर्शन कर वर्ष 2023 के चुनाव में बीजेपी की जीत की मनोकामना की. 


सवाई माधोपुर में एक भी सीट नहीं जीत पाई थी
गौरतलब है की वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का भरतपुर संभाग में सूपड़ा साफ हो गया था. इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी का फोकस पूर्वी राजस्थान पर ही है. भरतपुर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं को जीत का मन्त्र दे चुके है. उसके बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी जनसभा को सम्बोधित कर चुके है. वर्ष 2018 के चुनाव में सवाई माधोपुर जिले में एक सीट नहीं जीत पाई थी. आज बीजेपी की विजय संकल्प बैठक सवाई माधोपुर में आयोजित की गई है.


ये वरिष्ठ नेता संकल्प बैठक में भाग ले रहे है
सवाई माधोपुर के रणथम्भोर के नाहरगढ़ होटल में आयोजित होने वाली विजय संकल्प बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत सहित कई केंद्रीय और राज्य स्तर के नेता भाग ले रहे है. विजय संकल्प बैठक में इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जायेगी.  केन्द्र सरकार द्वारा चलाई गई जानकल्याणकारी योजनाओं को घर- घर तक पहुंचाने के लिए योजनाओं का प्रचार प्रसार कैसे किया जाये इसको लेकर और पूर्वी राजस्थान में बूथ लेवल तक संगठन को मज़बूत कर कैसे कांग्रेस की पूर्वी राजस्थान का किला ढहाया जाये इसपर मंथन किया जायेगा. 


क्या कहना है प्रदेश अध्यक्ष का
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने बताया है कि आज त्रिनेत्र गणेश जी के दर्शन करने के बाद विजय संकल्प बैठक का आयोजन किया जा रहा है. बैठक में राजस्थान के प्रत्येक बूथ पर विजय का संकल्प लेकर इस बैठक की शुरुआत की जाएगी. मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाएं और राजस्थान सरकार की नाकामियों को घर - घर पहुंचाया जायेगा. वर्ष 2018 के चुनाव में बहुत कम अंतर से जीत कर राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बन गई. कांग्रेस सरकार बनने का परिणाम यह रहा है न तो नारी सुरक्षित है न युवा का भविष्य सुरक्षित है. किसानों के साथ वादाखिलाफी हुई और राजस्थान का विकास अवरुद्ध हो गया, हर वर्ग त्राहिमाम - त्राहिमाम कर रहा है.


'बीजेपी कि ऐतिहासिक विजय होगी'
साढ़े चार वर्षों में सिर्फ कुर्सी का खेल चला कुसरी बचाओ अब इस महाभ्रष्ट सरकार को जनता ने नकार दिया है. सरकार विश्वास खो चुकी है. इस सवाई माधोपुर की धरती पर भगवान त्रिनेत्र गणेश जी के दर्शन करके विजय संकल्प बैठक की शुरुआत होगी. राजस्थान के प्रत्येक बूथ पर विजय का सकल्प लिया जायेगा. कांग्रेस की सरकार 5 वर्ष के लिए बनी या 5 महीने की कांग्रेस सरकार ने कितने होर्डिंग्स लगाए है.  कितने लोगों को योजना का लाभ मिला. चिरंजीवी योजना का लाभ किसी लाभार्थी को मिला क्या आज चाहे पेंशन योजना हो या उज्ज्वला भारत की योजना इसमें अंशदान भारत सरकार का है. आज युवा कमर कस कर बैठा हुआ है. इस युवा विरोधी सरकार को उखाड़ फैकना है. इस बार राजस्थान में ऐतिहासिक विजय भारतीय जनता पार्टी की होगी.  


ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: मंत्री शांति धारीवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी, उनके सामने ही लगे 'मुर्दाबाद' के नारे, जानिए पूरा मामला