Rajasthan Election 2023: भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में पार्टी ने कोटा संभाग से 7 नामों को शामिल किया गया है. जारी की गई सूची के अनुसार केशवराय पाटन से चंद्रकांता मेघवाल, हिंडोली से प्रभु लाल सैनी, लाडपुरा विधानसभा सीट से कल्पना देवी, रामगंज मंडी से मदन दिलावर, अंता विधानसभा से कंवरलाल मीणा, किशनगंज से ललित मीणा, बारां-अटरू से सारिका सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है.
कोटा संभाग की 17 में 4 सीटें बीजेपी ने महिलाओं को दीं जारी की गई सूची में तीन महिलाओं को शामिल किया गया है. जबकी वसुंधरा राजे को पहले ही टिकट मिल चुका है, ऐसे में भाजना ने कोटा संभाग की 17 विधानसभा में 4 महिओं को प्रत्याशी बनाया है. जिसमें दो पूर्व विधायक कल्पना देवी और चन्द्रकांता मेघवाल और नए चेहरों के रूप में सारिका सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है. जबकि पूर्व मंत्री प्रभु लाल सैनी को हिंडोली से चुनाव लड़ाया जा रहा है. चंद्रकांता मेघवाल को केशवराय पाटन, कल्पना देवी को लाडपुरा और मदन दिलावर को यथावत रखा गया है. उन्हें रामगंजमंडी से प्रत्याशी बनाया गया है.
हॉट सीट मानी जाने वाली कोटा उत्तर अभी भी होल्ड परराजस्थान की सबसे हॉट सीट मानी जाने वाली कोटा उत्तर विधानसभा बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिए रहस्य बनी हुई है. यहां किसे उतारा जाएगा यह एक पहेली बन गई है. एक तरफ गुटबाजी सामने आ रही है तो दूसरी और आला कमान की नाराजगी इस सीट पर साफ तौर से नजर आ रही है. बीजेपी की इस सूची में भी कोटा उत्तर से कोई नाम नहीं आया है. जबकि प्रबल दावेदार के रूप में प्रहलाद गुंजल पिछले कई सालों से यहां पर कार्यकर्ताओं के बीच रहकर मेहनत कर रहे हैं और एक बार वसुंधरा राजे के कार्यक्रम में शक्ति प्रदर्शन भी कर चुके हैं.
वहीं दूसरी ओर यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल का टिकट भी अभी तक फाइनल नहीं होने से कार्यकर्ताओं में मायूसी छाई हुई है. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल अपने बयानों और कार्यशैली से विवादों में रहे हैं. जिसके कारण उनका टिकट भी रोका गया है. ऐसे में यह सीट राजस्थान में इस समय सबसे हॉट सीट के रूप में देखी जा रही है.
Rajasthan Election 2023: राजस्थान में BJP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, जानें किन-किन नेताओं के नाम शामिल?