Rajasthan Election 2023: राजस्थान में BJP की बढ़त के बीच सीपी जोशी ने कांग्रेस को घेरा, बोले- ‘लाल डायरी का दिख रहा है प्रभाव’
Rajasthan Election Result 2023: राजस्थान में बीजेपी लगातार बढ़त बनाती दिख रही है. वहीं कांग्रेस पिछड़ती दिख रही है. इसके साथ ही निर्दलीय भी कुछ सीटों पर पकड़ बनाते नजर आ रहे है.

Rajasthan Election Result 2023: राजस्थान में सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती जा रही है. शुरुआती रुझानों में बीजेपी लगातार बढ़त बनाए हुए है. बीजेपी लगातार कांग्रेस पर बढ़त बनाए हुए है. कांग्रेस पिछड़ती दिख रही है. वहीं बात करें निर्दलियों की तो वो भी इस महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है. 10 से ज्यादा सीटों पर निर्दलियों ने बढ़त बनाई है. इसी बीच बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी की प्रतिक्रिया सामने आई है.
‘लाल डायरी में सरकार का हर एक काला चिट्ठा’
राजस्थान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि हम सब पार्टी को विजय श्री दिलाने के लिए काम कर रहे थे. जीत का आधार यहीं है. लाल डायरी में सरकार का हर एक काला चिट्ठा है. इस पांच साल में कांग्रेस ने जो काले कारनामे किए है. इन्होंने जो जनता को लूटा है, जनता के प्रति जो वादाखिलाफी की है, ठगी की है, जालसाजी की है, कांग्रेस ने 5 साल जनता को ठगा है. उसका परिणाम है कि जनता ने आज इनकी विदाई तय कर दी है और भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन रही है. सीपी जोशी ने बीजेपी की 135 से ज्यादा सीटों पर जीत का दावा किया है.
#WATCH जयपुर: राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सी.पी. जोशी ने कहा,
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2023 [/tw]
"...यह बढ़त बढ़ती रहेगी। हम 135 से ज्यादा सीटें जीतेंगे..." pic.twitter.com/7lLGxOOtJW
बीजेपी लगातार बना रही बढ़त
वहीं सुबह सवा 10 बजे तक के आंकड़ों की अगर बात करें तो बीजेपी ने राजस्थान में 130 सीटों पर बढ़त बना ली है. इसके अलावा कांग्रेस 61 सीटों पर पहुंच गई है. वहीं अन्य 8 सीटों पर निर्दलीय और अन्य पार्टियां बढ़त बनाए हुए है.
दूसरे राउंड में सचिन पायलट ने बनाई बढ़त
वहीं पहले राउंड में पिछड़ते दिख रहे कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट टोंक विधानसभा सीट से अब आगे हो गए है. दूसरे राउंड में सचिन पायलट ने बढ़त बनाई है. इसके अलावा गहलोत सरकार के यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल बीजेपी प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल से 4420 वोटो से पीछे चल रहे है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Election Result 2023 Live: दूसरे राउंड में सचिन पायलट ने बनाई बढ़त, BJP ने 124 तो कांग्रेस 61 पर आगे
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply
https://bit.ly/ekbabplbanhin
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















