Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के तीन शीर्ष नेता अपने चार दिन के दौरे पर कांग्रेस के गढ़ में उनके दिग्गज नेताओं को घेरेंगे. इसके लिए बीजेपी ने पूरी तैयारी कर ली है. सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot), सचिन पायलट (Sachin Pilot), अशोक चांदना (Ashok Chandna) और परसादी लाल मीणा के घर में बीजेपी के इन दिग्गज नेताओं की जनसभाएं होंगी.

कांग्रेस के गढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा के दौरे होने वाले हैं. इसे बीजेपी एक बड़े च्रकव्यूह के रूप में देख रही है. इस दौरान कई विधानसभा सीटें कवर की जाएंंगी. इसके साथ ही बीजेपी अपना संकल्प पत्र भी जारी कर देगी. राजस्थान के बॉर्डर क्षेत्रों को साधने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को बाड़मेर के बायतु में एक जन सभा को संबोधित करेंगे. इस सीट से कांग्रेस के हरीश चौधरी विधायक हैं. इसके साथ ही साथ कई अन्य सीटों को फोकस किया जाएगा.

पायलट के गढ़ में होंगे अमित शाहगुढ़ामालानी पर भी बीजेपी का पूरा ध्यान का बना हुआ है. प्रधानमंत्री इसके बाद 18 नवंबर को भरतपुर और नागौर में जनसभा को संबोधित करेंगे. इन क्षेत्रों में पिछली बार कांग्रेस को बड़ी बढ़त मिली थी. वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 16 नवंबर को टोंक के देवली उनियारा में जनसभा को संबोधित करेंगे. टोंक को सचिन पायलट का गढ़ कहा जाता है. यहां से इस बार बीजेपी ने विजय बैंसला को मैदान में उतारा है. लगभग डेढ़ घंटे तक अमित शाह यहां रहेंगे. इसके बाद वो यहां से राजसमंद निकल जाएंगे, जहां पर वो चारभुजानाथ का दर्शन करेंगे. उसके बाद वहां भी गृहमंत्री एक जनसभा को संबोधित करेंगे. 

दौसा में BJP बना रही मजबूत रणनीतिगृहमंत्री अमित शाह उसके बाद देवगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. राजसमंद से दीया कुमारी सांसद हैं. इसलिए इसे उनका गढ़ कहा जा रहा है. 18 नवंबर को गृहमंत्री अमित शाह बूंदी के हिंडौली और अजमेर के नसीराबाद में जनसभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद वहां पर रोड शो भी किया जाएगा. दौसा जिले में पिछली बार बीजेपी का खाता नहीं खुला था. इसलिए यहां पर बीजेपी मजबूत रणनीति बना रही है. 16 नवंबर को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जयपुर में पार्टी के संकल्प पत्र का विमोचन करेंगे.

इसके बाद जेपी नड्डा दौसा में महुआ सीट पर जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं से वो सिकराय में भी आमसभा में माहौल बनाएंगे. जेपी नड्डा 17 नवंबर को भी जोधपुर में कई सभाओं को संबोधित करेंगे. सीएम अशोक गहलोत के गढ़ में जेपी नड्डा ने पूरा प्लान बनाया है. उनकी ओसियां, बिलाड़ा, जैसलमेर में भी सभाएं होंगी. 

Rajasthan Election 2023: कांग्रेस प्रत्याशी ने चुनाव आयोग से की राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया की शिकायत, जानिए क्या है मामला?