Rajasthan Assembly Election 2023: केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने महंगाई को लेकर राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के कुप्रबंधन के कारण प्रदेश सर्वाधिक महंगाई वाले राज्यों में शामिल हो गया.
राजस्थान बीजेपी के दिग्गज नेता अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने पिछले दिनों महंगाई राहत कैंप का जो छलावा प्रदेशवासियों के साथ किया उससे यह स्पष्ट हो गया कि इनकी नीतियों और आर्थिक एवं वित्तीय प्रबंधन के कारण प्रदेश में महंगाई बढ़ी है.
मेघवाल ने कहा कि राज्य सरकार के कुप्रबन्धन के कारण राजस्थान महंगाई को लेकर देश में सबसे उपरी पायदान पर आ गया है. उन्होंने दावा किया कि राजस्थान में महंगाई दर पिछले एक साल से हर माह राष्ट्रीय औसत से अधिक बढ़ी है और प्रदेश सर्वाधिक महंगाई वाले राज्यों में शामिल हो गया है.
'कांग्रेस के झूठे रवैये समझ चुकी है जनता'केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि कमजोर आर्थिक प्रबन्धन के कारण खाद्य पदार्थ, पेट्रोल, डीजल की कीमतों को रोकने में राज्य सरकार पूरी तरह से विफल रही है. उन्होंने कहा कि जनता को भ्रमित कर सत्ता में आई कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है और अब जनता कांग्रेस नेताओं के इस झूठे रवैये को समझ चुकी है.
कांग्रेस ने किया पलटवारवहीं प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने केन्द्रीय मंत्री द्वारा महंगाई को लेकर प्रदेश सरकार पर लगाये आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि पूरा देश जानता है कि केन्द्र सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के कारण देश की जनता मंहगाई एवं बेरोजगारी के बोझ तले दबी हुई है. उन्होंने दावा किया कि राजस्थान के उपभोक्ताओं को बिजली पर छूट मिल रही है जिस कारण एक करोड़ से अधिक उपभोक्ताओं का बिजली का बिल शून्य आ रहा है.
ये भी पढ़ें