Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को मतदान होंगे. वहीं अब कैंडिडेट उतारने को लेकर मंथन, चिंतन का दौर शुरू हो गया है. बीजेपी और कांग्रेस की राजस्थान में एक बैठक हुई और इसके बाद दिल्ली से सबकुछ तय होगा. जहां बीजेपी की पहली लिस्ट के बाद बगावत के सुर उठ रहे थे वहीं अब वहां पर शांति है. वहीं कांग्रेस में अब बगावत और विरोध के सुर दिख रहे हैं. 

मुख्यमंत्री के सामने जोरदार विरोध प्रदर्शन हुआ है. बीजेपी की दूसरी लिस्ट भी सभी चौंका सकती है तो कांग्रेस की लिस्ट में वहीं पुराने नाम होने के आसार हैं. दोनों दलों की लिस्ट अब एक साथ आने के बाद बगावत और विरोध में कमी देखने की बात कही जा रही है. कांग्रेस में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तो बीजेपी में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के समर्थकों में खलबली मची हुई है. क्योंकि, टिकट इन्हीं के समर्थक के कट रहे हैं.

दिल्ली में अब स्क्रीनिंग कमेटी तय करेगी 

राजस्थान कांग्रेस पार्टी में एक तरफ जहां अशोक गहलोत के समर्थक मैदान में उतरना चाहते हैं, वहीं कुछ ऐसी भी प्रत्याशी के रूप में आना चाहते हैं जो पार्टी के लिए मजबूती से वर्षों से कम कर रहे हैं. कई सीटें हैं जहां पर सर्वे कह रहे हैं कि यहां बदलाव होना जरूरी है. बगरू में सत्यवीर अलोरिया, श्रीमाधोपुर से बलराम यादव, मालवीयनगर से अर्चना शर्मा, सूरजगढ़ से सत्येंद्र यादव, विद्याधरनगर से सीताराम अग्रवाल, विराट नगर से इंद्राज गुर्जर इन सबके नाम सर्वे में आगे हैं. मगर, यहां पर पार्टी को पुराने चेहरों पर विचार करने का दवाब बनाया जा रहा है. ये सीटें तो महज उदाहरण हैं. प्रदेश के कई जिलों में कई सीटों पर बगावत अभी से शुरू हो गया है. इसीलिए राजस्थान की कांग्रेस नेता अब सबकुछ दिल्ली के हवाले छोड़ देना चाहते हैं. क्योंकि, यहां पर 15 सीटों को छोड़कर हर जगह बगावत और विरोध के सुर उठ रहे हैं. 

बीजेपी में दूसरी लिस्ट पर मंथन 

बीजेपी में पहली लिस्ट आने के बाद कई दिग्गज नेताओं के समर्थकों के टिकट काटे गए हैं. इसलिए कुछ सीटों पर थोड़ा विरोध भी हुआ है. मगर अब वहां पर शांति है. कल जयपुर में बीजेपी मुख्यालय पर सभी दिग्गज नेता मंथन और चिंतन में लगे रहे. अब कल दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद नाम तय किये जाएंगे. जैसे कुछ नाम चर्चा में है. पाली के सोजत से मुकुल चौधरी, मालवीयनगर से एसएस अग्रवाल, बूंदी से अक्षय हाड़ा, अजमेर के मसूदा से भवँर सिंह पलड़ा के परिवार से कोई, नागौर जिले से ज्योति मिर्धा के परिवार से मैदान में उतारा जा सकता है. बीजेपी में दर्जनों पुराने चेहरे मैदान से बाहर होंगे. इसके लिए पूरी तैयारी की जा चुकी है. 

ये भी पढ़ें: MP Election 2023: मध्य प्रदेश में पिछले 12 विधानसभा चुनावों में जिस दल ने जीती खरगोन सीट, उसी की बनी सरकार