Rajasthan Election 2023: चुनाव को लेकर भरतपुर पुलिस अलर्ट, आईजी ने बैठक कर अधिकारियों को दिए निर्देश
Bharatpur Police: चुनाव को लेकर भरतपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक ने जिला पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान शांतिपूर्वक चुनाव कराने को लेकर अधिकारियों को निर्देश जारी किया.

Rajasthan Election 2023 News: निर्वाचन आयोग ने सोमवार (9 अक्टूबर) को राजस्थान समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान किया. राजस्थान के दो सौ विधानसभा सीटों पर एक चरण में 25 नवंबर को वोटिंग होगी. इसको लेकर भरतपुर के जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा चुनाव की तैयारी जोरशोर से शुरू कर दी गई है. इसके अलावा पुलिस विभाग भी शांतिपूर्वक और निष्पक्ष चुनाव के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं.
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बुधवार (11 अक्टूबर) को भरतपुर रेंज के आईजी पुलिस रुपिंदर सिंह और पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपराध समीक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर, जिले के सभी थाना अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई. बैठक में भरतपुर पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा, एएसपी, सीओ और सभी थाना अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान आईजी रूपिंदर सिंह ने सभी क्षेत्रों के थाना अधिकारी से उनके क्षेत्र की ग्राउंड रिपोर्ट की जानकारी लेकर अपराध, कानून व्यवस्था एवं चुनावी तैयारियों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
'चुनाव के समय होगी दोहरी चुनौती'
भरतपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक रुपिंदर सिंह ने बताया कि आने वाले समय दोहरी चुनौती है. चुनाव की तैयारियों के चलते हुए रूटीन क्राइम कंट्रोल और लॉयन ऑर्डर के साथ-साथ मुस्तैदी से ड्यूटी करनी है. चुनावी समय में विभिन्न एजेंसियों का आवागमन रहता है, सभी से समन्वय बनाते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आईजी ने निर्देश दिए है. बैठक में सभी थाना अधिकारियों के द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई. जिस पर आईजी रूपिंदर सिंह ने संतोष जताया.
क्या कहा पुलिस अधीक्षक ने?
इस मौके पर एसपी मृदुल कच्छावा ने पुलिस अधिकारियों को चुनाव आयोग के द्वारा दिए गए निर्देशों को पालन करने के लिए निर्देशित किया. वांछित अपराधियों एवं ऐसे लोग जो चुनावी प्रक्रिया में व्यवधान डाल सकते है, उत्पात कर सकते हैं, उनके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए. इसे लेकर सभी एसएचओ के द्वारा अपने अपने क्षेत्र में भय पैदा करने वाले आक्रान्ताओं को चिन्हित कर उन पर पूरी तरह से अंकुश लगाने को लेकर भी निर्देशित किया गया.
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: उदयपुर पुलिस ने पकड़ा असला, बड़ी संख्या में बंदूकें और गोलियां जब्त, तीन गिरफ्तार
Source: IOCL
























