Congress Jan Jagran Abhiyan: कोटा संभाग के बारां जिले की धरती से कांग्रेस का चुनावी शंखनाद हो गया और कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं ने केन्द्र सरकार को जमकर आड़े हाथों लिया. वहीं राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को भी खूब गिनाया. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि राजस्थान पानी के लिए तड़पता रहता है, लेकिन केन्द्र सरकार ने मदद नहीं की. इसके अलावा उन्होंने बीजेपी पर भी जमकर हमला बोला. 

अपने संबोधन के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो करोड़ युवाओं को रोजगार, प्रत्येक व्यक्ति की जेब में 15 लाख रुपए देने का वादा किया था, उसका कुछ नहीं हुआ. बीजेपी अपने वादे पूरे नहीं करती, लेकिन कांग्रेस ने जो किया उसे पूरा किया है." खरगे ने प्रदेश में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की तारीफ करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार जैसी योजनाएं शायद ही किसी अन्य राज्य में लागू हो. मोदी सरकार केवल बढा-चढाकर घोषणाएं करती है लेकिन उन्हें लागू नहीं करती है.

'लेकिन फिर भी केंद्र सरकार बजट नहीं देती'मल्लिकार्जुन खरगे ने अपने भाषण के दौरान कहा, "राजस्थान देश का पहला राज्य है जिसने चिकित्सा का अधिकार, रोजगार का अधिकार दिया. गरीब व्यक्ति का पैसे के अभाव में इलाज नही होता था इसे देखते हुए गहलोत ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना लागू की जिसमें 25 लाख तक का फ्री उपचार करवाया जा सकता है. गरीबों के लिए इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना लागू की गई. 100 यूनिट घरेलू तथा किसानों के लिए 2000 यूनिट बिजली फ्री की गई, गैस सिलेंडर 500 रुपए का किया. यहां से 25 सांसद चुनकर संसद पहुंचे लेकिन फिर भी केन्द्र सरकार से राजस्थान का बजट नहीं मिलता है. राजस्थान को केन्द्र सरकार से कुछ नहीं मिला ना पैसा ना पानी. हम गरीबों के लिए नहर बनाना चाहते है, पानी उपलब्ध करवाना चाहते है लेकिन केंद्र सरकार बजट नहीं देती. ऐसे नेताओं को आने वाले चुनाव में सबक सिखाना चाहिए."

दो लाख हेक्टेयर भूमि इस परियोजना से सिंचित होगीमुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने संबोधन में कहा, "अन्य राज्यों में हमारी सरकार द्वारा राजस्थान राज्य में चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की चचार्एं हो रही है. ईआरसीपी परियोजना जब वसुंधरा राजे की सरकार थी उस समय शुरू हुई थी. 13 जिलों की दो लाख हेक्टेयर भूमि इस परियोजना से सिंचित होगी तथा पेयजल के लिए पानी मिलेगा. बरसात के समय कालीसिंध, चम्बल, पार्वती का पानी व्यर्थ बह कर चला जाता है."

उस पानी का उपयोग करने के उद्देश्य से यह योजना लागू की है लेकिन विगत पांच साल से केन्द्र सरकार की हठधर्मिता से इस परियोजना को केन्द्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय परियोजना घोषित नहीं किया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री द्वारा पिछले चुनाव के समय राजस्थान में दो जगहों पर यह वादा किया था कि दोबारा एनडीए की सरकार बनेगी तो ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करेगा. राजस्थान के 13 जिलों के लिए पेयजल एवं सिंचाई का पानी उपलब्ध करवाने वाली इस जीवनदायिनी परियोजना को लेकर मोदी सरकार द्वारा वादाखिलाफी की है. 

बीजेपी राज में कांग्रेस पर हुए कई जुल्म वहीं खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने कहा, "बारां जिला कभी बीजेपी का मजबूत गढ़ हुआ करता था, इस क्षेत्र से भैरोसिंह शेखावत, वसुंधरा राजे तीन बार मुख्यमंत्री रहे. कांग्रेस के साथियों पर बीजेपी राज में काफी जुल्म हुए. लेकिन शीर्ष नेतृत्व के मार्गदर्शन एवं कार्यकर्ताओं की मेहनत के दम पर आज बारां जिले की अधिकांश नगर पालिकाओं, पंचायती राज संस्थाओं में कांग्रेस के बोर्ड काबिज है. बारां जिले की चार में से तीन विधानसभाओं में कांग्रेस के विधायक हैं."

ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: आचार संहिता के बीच उदयपुर पुलिस का एक्शन, कार से करीब ढाई करोड़ रुपये कैश किया बरामद