Rajasthan Elections 2023: राजस्थान में इसी साल 2023 में विधानसभा का चुनाव होना है. विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश की मुख्य राजनीतिक पार्टियां बीजेपी और कांग्रेस ने अपने-अपने स्तर से तैयारियां शुरू कर दी हैं. कांग्रेस पार्टी द्वारा नियुक्त तीन सहप्रभारियों को अलग-अलग जिले की जिम्मेदारी दी गई है. सहप्रभारी जिलों में जाकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे हैं.


कांग्रेस द्वारा नियुक्त की गई सहप्रभारी और एआईसीसी सचिव अमृता धवन ने करौली के एक रिसॉर्ट में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठक ली. बैठक में सहप्रभारी ने विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर जिले का फीडबैक लिया और कहा कि कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए एकजुट होकर मेहनत कर कांग्रेस को फिर सत्ता में लाना है.


'कांग्रेस विधायकों ने बढ़ाया कार्यकर्ताओं का मनोबल'


सह प्रभारी धवन ने सभी कार्यकर्ताओं को संगठन को मजबूत करने, सत्ता और संगठन का संतुलन, कामकाज और आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा की. इस दौरान सहप्रभारी के साथ जिला प्रभारी ललित यादव, पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा, करौली विधायक लाखन सिंह, हिंडौन विधायक भरोसी लाल ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और कहा कि कार्यकर्ता के दम पर ही विधायक, मंत्री बनते हैं.


करौली के विधायक लाखन सिंह ने कहा कि कांग्रेसी ही कांग्रेस को कमजोर करने में लगे हैं. जीतने के लिए कांग्रेसियों में करंट होना चाहिए. पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा ने कहा कि करौली में कांग्रेस पार्टी मजबूत है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता ही संगठन की रीढ़ की हड्डी होते हैं. कार्यकर्ताओं को पूरा सम्मान मिलना चाहिए और कांग्रेस पार्टी जिसे भी टिकट दे सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारीयों को उसका साथ देना चाहिए. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं. सभी योजनाएं आमजन को राहत पहुंचाने वाली योजनाए हैं. इनका प्रचार प्रसार कर पात्र व्यक्ति को उसका लाभ दिलाना चाहिए.


पहलवान आंदोलन पर कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा


जिला प्रभारी ललित यादव ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र में महिला पहलवान अत्याचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है, लेकिन प्रधानमंत्री चुप्पी साधे हुए हैं. महिला पहलवानों को लेकर उनका कोई भी स्टेटमेंट नहीं आया है. जिला प्रभारी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के एकजुट होने की अपील करते हुए कहा कि विधानसभा के चुनाव में जीत दर्ज करनी है और उसके बाद लोकसभा चुनाव भी जीतना है. 


यह भी पढ़ें: Rajasthan News: पेपर लीक सरगना भूपेंद्र सारण की गर्लफ्रेंड का भी हो गया था PTI में चयन, बोर्ड ने ऐसे सुधारी गलती