Rajasthan Assembly Budget Session 2025: राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र शुक्रवार (31 जनवरी) से शुरू हो गया है. राज्य की 16वीं विधानसभा का ये तीसरा सत्र राज्यपाल राज्यपाल हरिभाऊ बागडे के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ. वहीं अब इस सत्र पर विपक्षी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने प्रतिक्रिया दी है.
राजस्थान विधानसभा सत्र पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "राज्यपाल का भाषण मुख्य रूप से सरकार द्वारा लिखा गया है जिसे उन्होंने पढ़ा, जिस पर विस्तार से चर्चा होगी. लेकिन ये बात तो सच है कि इस सरकार को पिछले एक साल में हुई कई चीजों के बारे में जवाब देना होगा. राजस्थान में कानून और व्यवस्था की स्थिति, ग्रामीण क्षेत्रों में विकास, स्कूलों को बंद किया गया, जिलों को समाप्त किया गया. इस पर सरकार को जवाब देना होगा."
'पहली बार बने विधायकों को मिले मौका'पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने पत्रकारों से कहा, "जो लोग पहली बार विधायक बने हैं उन्हें बोलने का मौका दिया जाना चाहिए. मैं चाहूंगा कि सदन चले, चर्चा हो विस्तार हो. जनता से जुड़े मुद्दों को सदन में उठाएंगे. सरकार ने कई आयोजन किए, जिसमें उन्होंने अपनी ही पीठ को थपथपाई है."
सत्र हुआ शुरूराजस्थान विधानसभा का बजट सत्र शुक्रवार को राज्यपाल राज्यपाल हरिभाऊ बागडे के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ. राज्य की 16वीं विधानसभा का यह तीसरा सत्र है. राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर तीन, पांच और छह फरवरी को चर्चा होगी.
ये भी पढ़ें
राजस्थान विधानसभा को वास्तुशास्त्र का सहारा, रंग बदला, स्पीकर बोले, '4 साल 200 सदस्य बने रहें'