CM Ashok Gehlot Nomination News: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का आज यानी सोमवार को आखिरी दिन है. ऐसे में कई दिग्गज आज नामकांन दाखिल कर रहे हैं. सूबे के मुखिया और कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता अशोक गहलोत ने भी सोमवार को नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने से पहले गहलोत ने पुरखों का आशीर्वाद लिया और अपनी बड़ी बहन से मिलने पहुंचे. गहलोत ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और कैप्शन में लिखा, पुरखों का आशीष, बड़ी बहन के आशीर्वाद और परिवार जन के सद्भाव के साथ विजय की ध्येय से नामांकन हेतु प्रस्थान किया. 


अपनी बहन से आशीर्वाद लेने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नामांकन दाखिल करने पहुंचे. नामांकन फॉर्म भरने के पहले उन्होंने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने अपना धर्म निभाया है और इस बार जनता का मूड सरकार को रिपीट करने का है. उन्होंने एक बार फिर उनके कार्यकाल के दौरान राजस्थान में हुए कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य में राजस्थान की योजनाओं की चर्चा हो रही है और इससे पहचान भी बदली है.



राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान होना है और चुनावों के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे. पिछले तीन दशकों से देखा जाए तो सूबे में ये परंपरा चलती आ रही है कि हर कार्यकाल के बाद सत्ता परिवर्तित होती है. हालांकि गहलोत का कहना है कि इसबार सरकार रिपीट होगी. उन्होंने कहा कि केरल में जब 34 साल बाद सरकार रिपीट हो सकती है, तो राजस्थान में भी सरकार रिपीट हो सकती है.


चुनावी समर में डूबे राजस्थान में चुनावी खबरों के अलावा प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई भी लगातार सुर्खियों में रही. वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का इस एक्शन पर रिएक्शन भी लगातार आता रहा. एक बार फिर नामांकन के दौरान भी उन्होंने ED के एक्शन पर हमला बोला. गहलोत ने कहा, ED, इनकम टैक्स और CBI देश की महत्वपूर्ण संस्थाएं होती हैं. इनका उपयोग सरकार गिराने के लिए हो रहा है. जनता सब देख रही है और जनता इसका माकूल जवाब देगी.


Rajasthan Election 2023: चुनाव से पहले डैमेज कंट्रोल नहीं कर सकीं BJP-कांग्रेस, आज मेवाड़ में बागी भरेंगे नामांकन