Rajasthan News: राजस्थान की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने इंटरपोल के सहयोग से कुख्यात रोहित गोदारा गिरोह के सक्रिय सदस्य अमरजीत बिश्नोई की पत्नी सुधा कंवर को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी इटली के शहर ट्रैपानी से हुई है. टैपानी में बुधवार को स्थानीय पुलिस ने सुधा कंवर पकड़ा है. एजीटीएफ के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, दिनेश एमएन ने इस बारे में एक आधिकारिक बयान जारी किया.
अमीर व्यापारियों को निशाना बनाता है गिरोह
अधिकारी के अनुसार, अमरजीत बिश्नोई और सुधा कंवर का गिरोह अमीर व्यापारियों को धमकी भरे कॉल करता था और उनसे पैसे ऐंठता था. जब रंगदारी की रकम नहीं मिलती थी, तो गिरोह के सदस्य पीड़ितों और उनके परिवारों पर गोलियां चलाने तक की घटनाओं को अंजाम देते थे. बिश्नोई और कंवर का गिरोह ‘डब्बा कॉल’ की व्यवस्था करता था, जिसमें वे गोदारा गिरोह के अन्य सदस्यों से संपर्क कर व्यापारियों को डराते थे.
पति की आपराधिक गतिविधियों में करती थी मदद
सुधा कंवर ने पहले अपने पहले पति से तलाक लिया और फिर अमरजीत बिश्नोई से शादी की. उसके बाद उसने अपने पति की आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय रूप से मदद करनी शुरू कर दी. 2022 में, कंवर ने शूटरों को पैसे ट्रांसफर करने और हथियार मुहैया कराने में मदद की थी, जो 3 दिसंबर 2022 को सीकर में राजेंद्र उर्फ राजू ठेहट की हत्या में शामिल थे. कोर्ट से जमानत मिलने पर अमरजीत ने कंवर को विदेश बुलाया
कंवर को 5 फरवरी 2023 को गिरफ्तार किया गया था और उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. बाद में, कोर्ट से जमानत मिलने पर अमरजीत ने कंवर को विदेश बुलाया था. अब, पुलिस ने उसकी भारत प्रत्यर्पण प्रक्रिया शुरू कर दी है, ताकि वह भारतीय न्यायिक प्रणाली के समक्ष आ सके. यह कार्रवाई एजीटीएफ की बड़ी सफलता मानी जा रही है, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपराधों का पर्दाफाश कर रही है.
ये भी पढ़ें: SDM को थप्पड़ मारने वाले नरेश मीणा को दूसरी बार झटका, अब इस मामले में नहीं मिली अग्रिम जमानत