Rajasthan Crime News: राजस्थान के एंटी गैंगस्टर टास्ट फोर्स ने एक वांछित आतंकी को गिरफ्तार किया है. अतिरिक्त महानिदेशक (अपराध) दिनेश एमएन ने बताया कि एंटी गैंगस्टर टास्ट फोर्स की एक टीम ने शुक्रवार (23 फरवरी) को बड़ी कार्रवाई करते हुए आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त रहे आतंकी मोहम्मद मेराजुद्दीन (31) को पकड़ा है. आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) की टीम को 10 साल से उसकी तलाश थी और उस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी है.


उन्होंने बताया कि साल 2014 में भारत के विभिन्न स्थानों पर आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने की योजना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने राज्य के सीकर, जोधपुर और जयपुर जिले से कुल 13 आतंकियों को गिरफ्तार किया था. जिनमें से 12 को अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. उन्होंने बताया कि एक आरोपी मोहम्मद मेराजुद्दीन घटना के वक्त से फरार था, उस पर 24 जनवरी 2018 को 25000 रुपए का इनाम घोषित किया गया था.


इनामी आतंकवादी गिरफ्तार


उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि मेराजुद्दीन गंगापुर सिटी आया हुआ है, वहीं से उसे पकड़ लिया गया और उसे एटीएस टीम के सुपुर्द कर दिया गया है. बता दें कि राज्यथान में प्रदेश के गैंगस्टर रोधी कार्यबल एक बड़ा कार्रवाई किया है. गैंगस्टर रोधी कार्यबल ने कार्रवाई करते हुए बड़ा सफलता हाथ लगा है. गैंगस्टर रोधी कार्यबल ने एक 25 रुपये के इनामी आतंकी को गिरफ्तार किया है. राजस्थान में 2014 में कुल 13 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया था. 


जिसमें से 1 आतंकवादी मौके से फरार हो गया था. तब से पुलिस इसकी तलाश में लगी थी. आज लगभग 10 साल बाद मोहम्मद मेराजुद्दीन नाम का आतंकवादी पुलिस के हत्थे चढ़ा है. बता दें कि इससे पहले भी पुलिस ने कई आतंकवादियों को भारत से गिरफ्तार किया है. अभी हाल ही में राजस्थान से सटे उत्तर प्रदेश में आतंकवाद निरोधक दस्ते ने बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम किया था. एटीएस ने अलीगढ़ से संदिग्ध आईएसआईएस आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था. इनमें से एक आतंकी राकिब इमाम को अलीगढ़ से और नवेद सिद्दीकी, नोमान और मो. नाजिम को संभल से गिरफ्तार किया गया था. 


बता दें कि हाल ही में आतंकवाद और आतंकवादी संगठनों के खिलाफ लड़ाई पर अमेरिका ने एक रिपोर्ट जारी की ती. इस रिपोर्ट में अमेरिका ने भी माना था कि भारत सरकार ने आतंकवादी संगठनों के खिलाफ ठोस कदम उठाए हैं. यूएस ब्यूरो ऑफ काउंटरटेरिज्म की रिपोर्ट के अनुसार मोदी सरकार ने आतंकवादी संगठनों के संचालन का पता लगाने, बाधित करने और उन्हें नीचा दिखाने के लिए महत्वपूर्ण प्रयास किए हैं.


ये भी पढ़ें: Rajasthan: 'राजस्थान के 17 नये जिलों में रेड क्रॉस की शाखाओं का तेजी से हो विस्तार', बोले राज्यपाल कलराज मिश्र