Rajasthan News: राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मंगलवार (18 फरवरी) सर्वसम्मति से प्रदेश प्रवक्ता अमित गोयल को जयपुर शहर का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है. इसके साथ ही बीजेपी में 44 जिलाध्यक्ष पदों में से 40 का चुनाव पूरा हो चुका है, जबकि चार जिलों में अभी भी चुनाव बाकी है. इनमें जोधपुर उत्तर, झुंझुनूं, दौसा और धौलपुर शामिल है.
जयपुर शहर निर्वाचन अधिकारी नारायण सिंह देवल ने बताया कि जयपुर शहर जिला अध्यक्ष पद पर बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता अमित गोयल निर्वाचित हुए हैं. जिला संगठन चुनाव के दौरान जिला प्रवासी के रूप में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर भी उपस्थित रहे. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने अमित गोयल को शुभकामनाएं दीं.
14 दावेदारों ने भरा था नामांकन फॉर्मजयपुर शहर के जिला अध्यक्ष पद के लिए करीब 14 दावेदारों ने नामांकन फॉर्म भरे थे. सिविल लाइन्स स्थित सामुदायिक केंद्र में निर्वाचन अधिकारी ने सभी दावेदारों की सुनवाई की और अमित गोयल को सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष चुना गया. इस पद के लिए पुनीत कर्णावट, विमल अग्रवाल और राजेश तांबी जैसे प्रमुख दावेदारों के नाम भी चर्चा में थे, लेकिन उनके नाम पर कुछ विधायकों ने आपत्ति जताई थी.
जिला अध्यक्ष चुनाव के लिए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने पर्यवेक्षक की भूमिका निभाई. उन्होंने सभी प्रत्याशियों से बातचीत कर पार्टी के हित में सर्वसम्मति बनाने की कोशिश की. इस दौरान जिला अध्यक्ष के दावेदारों के साथ-साथ बड़ी संख्या में नेता और पदाधिकारी भी सामुदायिक केंद्र पर मौजूद थे. बता दें जयपुर शहर के लिए पिछले एक महीने से तीन सदस्यों की टीम आम राय बनाने की कोशिश कर रही थी.