RBSE Rajasthan 5th and 8th Exam Time Table 2022: राजस्थान में शिक्षा विभाग की तरफ से 5वीं और 8वीं की परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है. परीक्षा दो साल बाद हो रही है. पिछले दो साल से कोरोना महामारी के कारण परीक्षा नहीं करवाकर बच्चों को प्रमोट किया जा रहा था. इस बार दोनों कक्षाओं की परीक्षा में करीब 25 लाख छात्र बैठेंगे.


टाइम टेबल के अनुसार 8वीं कक्षा की परीक्षा 16 अप्रैल से शुरू होक 27 अप्रैल तक चलेगी. 5वीं क्लास की परीक्षा 19 अप्रैल से शुरू होकर 27 अप्रैल को खत्म होगी. 8वीं क्लास की परीक्षा दोपहर 2 बजे शुरू होगी और शाम 4.30 बजे तक चलेगी. 5वीं क्लास की परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी.


5वीं और 8वीं की परीक्षा का टाइम टेबल जारी


पहली पाली सुबह 8.30 से सुबह 11 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक चलेगी. हालांकि परीक्षा को लेकर शिक्षक विरोध भी कर रहे हैं. प्रदेश में 5वीं के छात्रों का प्राथमिक शिक्षा अधिनियम स्तर मूल्यांकन और 8वीं क्लास की बच्चियों का लिए प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा होगी. राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेर सिंह चौहान ने निदेशक, प्रारम्भिक शिक्षा बीकानेर को ज्ञापन भेजकर परीक्षा का समय सुबह में करने की मांग की है.


चीन में कोरोना वायरस का नया वैरिएंट, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की वहां से आने वालों पर रोक लगाने की मांग


गर्मी और परीक्षा केंद्रों की कमी का उठा मुद्दा


चौहान ने बताया कि अप्रैल माह के तीसरे और चौथे सप्ताह में प्रदेश के अधिकतर हिस्सों भीषण गर्मी का दौर शुरू हो जाता है. इसी कारण सरकारी स्कूलों का समय भी प्रतिवर्ष अप्रैल माह में बदलकर सुबह 8 से दोपहर 1 बजे तक कर दिया जाता है. मगर इस बार परीक्षा केंद्र भी कम कर दिए गए हैं. ऐसे में परीक्षा देने वाले छोटे बच्चों को भीषण गर्मी में परीक्षा केन्द्रों की संख्या कम करने के कारण पांच से सात किलोमीटर दूर जाना पडेगा. इन बच्चों को भीषण गर्मी के साथ साथ बहुत सी अन्य परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.


Rajasthan: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच पड़ी महंगाई की मार, आने वाले 15 दिन में लग सकता है और बड़ा झटका