10th -12th Class Board Exams Date:  राजस्थान में चल रहे विधानसभा सत्र (Assembly Session) में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान शिक्षा मंत्री बी.डी. कल्ला ने सदन को अवगत करवाया कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Rajasthan Board Of Secondary Education) की ओर से आयोजित की जाने वाली 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं अब 24 मार्च से आयोजित की जाएगी.


ये परीक्षाएं पहले 3 मार्च से शुरू होने वाली थी. लेकिन अब ये 24 मार्च से होंगी और परीक्षाओं को लेकर रिवाइज्ड टाइम टेबल जल्द बताया जाएगा.


इस तारीख से होंगे प्रैक्टिकल एग्जाम


इसके साथ ही उन्होंने सदन में ये भी जानकारी दी है कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा नियमित परीक्षार्थियों के लिए प्रायोगिक परीक्षाएं (Practical Exams) 15 से 28 फरवरी, 2022 के बीच होंगी और स्वयंपाठी परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं 21 से 28 फरवरी, 2022 के बीच आयोजित की जाने वाली है. राजस्थान सरकार ने हाल ही में कोरोना की पाबंदियों में छूट दी है. जनवरी में प्रदेश भर के शहरी स्कूल कोरोना के कारण बंद किए गए थे. बता दें, गुरुवार से ही कक्षा 6 से 9 वीं तक के स्कूल दोबारा खुले हैं.


UP Election 2022: चुनाव मैदान में आज भी टक्कर जोरदार, यूपी-उत्तराखंड में PM मोदी की रैली, रामपुर में प्रचार करेंगे अखिलेश यादव


परीक्षा सेंटर्स पर होगा कोरोना गाइडलाइन का पालन


शिक्षा मंत्री के मुताबिक बोर्ड परीक्षाओं में कोरोना गाइडलाइन का पूरा ध्यान रखा जाएगा. परीक्षा सेंटर्स पर सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजर, मास्क की व्यवस्था होगी. बोर्ड की तरफ से इसके लिए अलग से गाइडलाइन जारी की जाएगी. कोरोना के केस कम होने के कारण स्कूल खोलने के साथ ही अब परीक्षाएं करवाने का फैसला किया है.


Unnao News: उन्नाव में 8 दिसंबर से लापता दलित युवती का शव मिला, पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों पर की यह कार्रवाई