Jaipur Preparation Of New Year 2023: नए साल के जश्न की तैयारी राजस्थान में शुरू हो गई है.  जयपुर में होटलों के 90 प्रतिशत कमरे बुक हो चुके हैं. 20 दिसंबर से लेकर 5 जनवरी तक जयपुर के होटल के रूम 90 प्रतिशत बुक रहेंगे. इसलिए यहां पर भीड़ बढ़ जाती है. होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान के अध्यक्ष मो हुसैन खान का कहना है कि जयपुर में 20 से लेकर 1 जनवरी तक पर्यटक सीजन होता है. जिसमें पूरे प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों के भी पर्यटक आते हैं. इससे प्रदेश के राजस्व का लाभ होता है. इस दौरान प्रदेश के लोकल लोगों की भी बहुलता होती है. करीब-करीब 10 करोड़ का एक्स्ट्रा व्यापार जयपुर में होगा . 


जयपुर में इसके लिए तैयारी शुरू हो गई है. जयपुर में करीब 1500 होटल हैं, जिनमें 300 स्टार्स वाले हैं बाकी 1200 बजट क्लास के हैं. जिसमें फाइव स्टार से लेकर रिसॉर्ट तक शामिल हैं. कोरोना काल में सबसे अधिक प्रभाव होटल के व्यवसाय पर रहा. लेकिन अब रिकवरी ठीक तरीके से हों रही है. विदेशी पर्यटक भी बड़ी संख्या में आते है. इस बार विदेशी पर्यटकों की संख्या अब एक करोड़ के आसपास हो गई है. 


पिछले सभी रिकॉर्ड टूट गए 
जयपुर में विधान सभा चुनाव की वजह से पर्यटक कम आये लेकिन इस बार चुनाव खत्म होने की वजह से अब पर्यटकों की संख्या बढ़ने लगी है. होटल व्यवसाई मनीष खंडेलवाल का कहना है कि पिछले सभी रिकॉर्ड अब टूट गए हैं. 3 गुना अधिक पर्यटक राजस्थान में इस बार आ रहे हैं. नए साल की तैयारी में यहां जोश है. जितना नुकसान कोरोना काल में हुआ था उसकी भरपाई हो जाएगी. इसलिए यहां पर लोग गुजरात और दिल्ली से बड़ी संख्या में आ रहे हैं. जो पहाड़ी क्षेत्रों में नहीं जा पा रहे हैं वह राजस्थान की राजधानी जयपुर को पहली पसंद बना रहे. 


ये भी पढ़ें: Karanpur Election: करणपुर सीट पर कांग्रेस ने झोंकी ताकत, गहलोत बोले- जिताकर गुरमीत सिंह कुन्नर को दें श्रद्धांजलि