Rain in January: राजस्थान में मौसम विभाग द्वारा बरसात के जारी अलर्ट के भरतपुर में रात से ही बरसात हो रही है. किसानों के लिए यह बरसात काफी फायदेमंद बताई जा रही है. किसानों के लिए आसमान से सोना बरस रहा है. बाद पड़ी मावठ से किसानों को फायदा हो गया है. मिली जानकारी के अनुसार किसानों की रबी की फसल गेहूं और सरसों में बरसात से पानी लग गया है. इससे बाद से अब किसानों को पानी नही देना पड़ेगा. मौसम विभाग का 30 और 31 जनवरी को भरतपुर और धौलपुर जिले के लिए यलो अलर्ट जारी किया है.

  


बारिश का फसलों पर क्या असर होगा


किसानों का डीजल ओर बिजली की बचत के साथ सर्दी में रात को बिजली आने पर किसान खेतों में सिंचाई करते है अब किसानों को सर्दी में सिंचाई भी नहीं करनी पड़ेगी. बरसात से किसानों की आलू की फसल को थोड़ा बहुत नुकसान होना बताया जा रहा है.बरसात से किसानों के चेहरे पर खुशी देखी जा रही है तो किसान चिंतित भी नजर आ रहा है. मौसम विभाग ने कहीं-कहीं ओले पड़ने का भी अलर्ट जारी किया है.राजस्थान के कई जिलों में ओले पड़े है.


पूर्वी राजस्थान के भरतपुर और धौलपुर जिले में मौसम विभाग का 30 और 31 जनवरी का यलो अलर्ट है. इन जिलों में बरसात के साथ ओले पड़ने की संभावना है. बरसात से किसानों को कोई नुकसान नहीं है अगर ओले पड़ते है तो किसान की रबी की फसल तबाह हो जाएगी. इससे किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ेगा.


क्या कहते हैं कृषि विशेषज्ञ 


कृषि विभाग के सयुंक्त निदेशक देशराज सिंह ने बताया है कि रात से बरसात हो रही है यह किसानों के लिए काफी फायदेमंद है. उन्होंने कहा कि रबी की फसल गेहूं और सरसों में किसानों को काफी फायदा होगा, अब उनको और पानी नहीं देना पड़ेगा.हवा नहीं चल रही है इसलिए अभी किसान को फायदा ही है, लेकिन अगर ओले पड़ते है तो किसान को काफी नुकसान होगा. इसके साथ अगर तेज हवा भी चलती है तो किसान को नुकसान होगा, लेकिन रात में जो बरसात हुई है उससे अभी कोई नुकसान की आशंका नहीं है. 


ये भी पढ़ें


Bharat Jodo Yatra in Rajasthan: राजस्थान की 33 सीटों से होकर गुजरी भारत जोड़ो यात्रा, 18 पर है कांग्रेस का कब्जा