Udaipur News: राजस्थान की जनता की वर्षों पुरानी मांग रविवार को पूरी हो गई. बड़ीसादड़ी-मावली-उदयपुर के 82 किमी के रेलवे ट्रेक को मीटर गेज से ब्रॉडगेज में बदल दिया गया. केंद्रीय रेल, संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को इसका लोकार्पण किया. खास बात यह रही कि उन्होंने इसका लोकार्पण महिलाओं से करवाया.


रविवार से इस ट्रैक पर बड़ीसादड़ी से उदपयपुर सिटी के लिए रेलसेवा शुरू हो गई. बता दें कि इस ट्रैक को 2013-14 में मंजूरी मिली थी. इस रेलवे ट्रैक के शुरू होने के बाद बड़ीसादड़ी क्षेत्र उदयपुर सिटी के अलावा मध्य प्रदेश के रीवा जिले से भी जुड़ गया है. अश्विनी वैष्णव ने वीडियो लिंक के माध्यम से  रीवा-उदयपुर सिटी स्पेशल व पश्चिम बंगाल के सिउड़ी-सियालदह-सिउड़ी मेमू ट्रेन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया.


चित्तौड़ जंक्शन बनेगा वर्ल्ड क्लास स्टेशन
इस दौरान रेल मंत्री ने कहा कि चित्तौड़ जंक्शन को विश्व स्तरीय जंक्शन बनाने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि इसकी डिजाइन मिलते ही इसे 5 दिन के अंदर  अप्रूवल दे दिया जाएगा.


जापान की बुलेट ट्रेन से बेहतर वंदे मातरम ट्रेन
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी उत्तर पश्चिम रेलवे कैप्टन शशि किरण के अनुसार बड़ी सादड़ी और आसपास के क्षेत्रों में आमजन को रेल सुविधा की सौगात देते हुए मंत्री अश्विनी वैष्णव कहा की भारतीय रेल आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नई दिशा की ओर अग्रसर हो रही है. भारत में स्वदेशी तकनीक से बनी वन्दे भारत दुनिया में जापान की सबसे अच्छी बुलेट ट्रेन से बेहतरीन है. 


उदयपुर सिटी रेलवे को वर्ल्ड क्लास बनाने के लिए टेंडर जारी


स्टेशनों के पुनर्विकास पर बात करते हुए मंत्री ने कहा कि स्टेशनों को आगामी 50 वर्षों  की योजना के साथ बनाया जा रहा है.  उन्होंने कहा कि उदयपुर सिटी रेलवे को वर्ल्ड क्लास बनाने के लिए टेंडर जारी हो गये हैं तथा अगस्त माह में यह टेंडर फाइनल कर कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा. उन्होंने जनप्रतिनिधियों की बड़ीसादड़ी-उदयपुर रेलसेवा के दिन में 2 फेरों की मांग पर तुरंत कार्यवाही करते हुये इसके 15 अगस्त से प्रतिदिन 2 फेरे करने की घोषणा की. इस रेल सेवा के प्रारंभ होने से दैनिक यात्रियों, व्यापारियों, विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा.


क्या होगा यात्रियों को लाभ
.  बड़ीसादड़ी से मावली के बीच स्थित क्षेत्रों से बड़ी लाइन के साथ सीधा सम्पर्क.
.उदयपुर, चित्तौडगढ, भीलवाड़ा से अजमेर के लिए सीधा ब्रॉडगेज मार्ग.
.अब रोजगार व अन्य कार्यों के लिए रोज आने-जाने वालों को चित्तौड़ शहर होकर नहीं जाना पड़ेगा. वे अब सीधे जा सकेंगे.
. अब यात्री राजस्थान और मध्यप्रदेश के बीच सुगम और किफायती यात्रा कर सकेंगे.


यह भी पढ़ें:


Rajasthan Corona Update: राजस्थान में पैर पसार रहा कोरोना, जुलाई में आए मामलों ने बढ़ाई चिंता


Sriganganagar News: श्रीगंगानगर में दर्दनाक हादसा, खेत में बने तालाब में डूबने से पांच बच्चों की मौत, सीएम ने जताया दुख