Puneet Superstar-IIT Baba: सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर और पूर्व बिग बॉस कंटेंस्टेंट पुनीत सुपरस्टार अपने अजीबोगरीब हरकत के लिए फेमस है. इस बीच राजस्थान में पुनीत सुपरस्टार की मुलाकात महाकुंभ से वायरल हुए आईआईटी बाबा अभय सिंह से हो गई. इस दौरान पुनीत ने रोड पर ही आईआईटी बाबा की वीडियो बनाते हुए कहा कि ये गांजा सप्लाई कर रहा है. इसको गिरफ्तार किया जाए. हालांकि उनकी बातें सुनकर अभय सिंह ने कुछ नहीं कहा बस हंसते रहे.

Continues below advertisement


कंटेंट क्रिएटर पुनीत सुपरस्टार ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो राजस्थान की सड़कों पर घूमते हुए दिख रहे हैं. इसी दौरान उन्हें वहां आईआईटी बाबा दिख गए. फिर क्या था पुनीत ने बाबा का वीडियो बना लिया. पुनीत वीडियो में बोल रहे हैं कि 'राजस्थान में मुझे आईआईटी बाबा मिल गए, ये गांजा सप्लाई कर रहा है. इस वीडियो को ज्यादा-ज्यादा शेयर करो जिससे ये पकड़ा जाए.'



जयपुर पुलिस ने बाबा को किया था गिरफ्तार
बता दें वीडियो भले ही मनोरंजन के नजरिए से बनाया गया है, पर लोग पुनीत सुपरस्टार को उनकी इस हरकत की वजह से खूब ट्रोल कर रहे हैं. दरअसल, हाल ही में आईआईटी बाबा अभय सिंह को जयपुर पुलिस ने गांजा रखने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि, कुछ देर बाद ही उन्हें वार्निंग देकर छोड़ दिया गया था. इसी बात को लेकर पुनीत सुपरस्टार ने भी वीडियो बनाया है.


इस वीडियो को 23 लाख व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने कहा, 'ये बंदा कहीं भी पहुंच सकता है.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'आईआईटी बाबा को हल्के में मत लेना.' एक ने कहा, 'इस कोलैब के बारे में तो सोचा भी नहीं था.'



ये भी पढ़ें- Rajasthan Honey Trap: मोनिका और आकांक्षा से बचकर! व्यापारियों को बनाया शिकार, गिरोह का भंडाफोड़ होने पर फरार