NEET UG-2023 News: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) की ओर से जारी किए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार मणिपुर राज्य में नीट-यूजी,2023 की परीक्षा का आयोजन 3 से 5-जून के मध्य प्रस्तावित है. ऐसे में देशभर में गत 7-मई को आयोजित की गई नीट-यूजी, 2023 की परीक्षा की प्रोविजनल उत्तर-तालिकाएं जून के प्रथम सप्ताह में जारी किए जाने की संभावना है. उन पर आई आपत्तियों के निस्तारण के बाद इस प्रतियोगी परिक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा. इस साल देश के 695 मेडिकल कॉलेजों के एमबीबीएस की एक लाख छह हजार से अधिक सीटों पर नामांकन होगा. मणिपुर में हुई हिंसा की वजह से वहां सात मई को परीक्षा नहीं हो पाई थी.


आपत्तियां दर्ज करने के लिए विद्यार्थियों को एक निश्चित समय सीमा दी जाएगी
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि प्रोविजनल उत्तर तालिकाओं पर आपत्तियां दर्ज करने के लिए विद्यार्थियों को एक निश्चित समय सीमा दी जाएगी, उसके बाद दर्ज की गई आपत्तियां विशेषज्ञों द्वारा स्वीकृत अथवा स्वीकृत की जाएंगी.इसके आधार पर फाइनल उत्तर-तालिकाएं और परीक्षा परिणाम जारी किया जा सकेगा.देव शर्मा ने बताया कि 3 से 5 जून के मध्य मणिपुर में परीक्षा आयोजन के पश्चात जून के द्वितीय सप्ताह में परीक्षा परिणाम जारी किए जाने की संभावना है.याद रहे कि असामान्य परिस्थितियों के कारण मणिपुर में 7 मई को नीट-यूजी,2023 की परीक्षा का आयोजन नहीं किया जा सका था.


695-मेडिकल संस्थान, 1 लाख 6 हजार 333 एमबीबीएस सीटें 
देव शर्मा ने बताया कि नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) नई दिल्ली की ओर से हाल ही में जारी किए गए एमबीबीएस-सीटों के आंकड़ों के अनुसार वर्तमान में 695-मेडिकल संस्थानों में 1 लाख 6 हजार 333 एमबीबीएस सीटें आवंटन के लिए उपलब्ध हैं.कोविड पूर्व वर्ष-2019 के नेशनल मेडिकल कमीशन-एनएमसी नई,दिल्ली के आंकड़ों पर नजर डाले जाए तो ज्ञात होता है कि उस समय देश के 497-मेडिकल संस्थानों में 60 हजार 680 एमबीबीएस सीटें उपलब्ध थीं.


ये भी पढ़ें


Rajasthan: सीएम गहलोत का 'मिशन बाड़मेर', जाटलैंड को देंगे ये बड़ी सौगातें, जानें क्या है प्लान