Priyanka Gandhi Spoke to Family of Alwar Rape Victim: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने अलवर रेप पीड़िता के परिवार से फोन पर बात कर उनका हाल-चाल जाना और उनकी पूरी मदद का भरोसा दिलाया. सूत्रों के अनुसार कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि अलवर (Alwar) की घटना निंदनीय है और राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) से बात करके दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने और पीड़ित परिवार को न्याय दिलवाने में साथ दूंगी.   

सीएम ने अधिकारियों से मांगा जवाब गौरतलब है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( Ashok Gehlot) ने घटना का संज्ञान लेते हुए सभी अधिकारियों से जवाब मांगा था और घटना में न्याय दिलाने का वादा किया था. 

न्याय की आवाज के साथ खड़ी हैं प्रियंकावहीं, भाजपा के हमले और राजनीतिकरण का जवाब देते हुए कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate) ने लिखा कि, ''भाजपा के लोग हाथरस में एक बेटी के शव को उसके मां-बाप से छीनकर जला देते हैं. बलात्कार पीड़िता की मृत्यु हो जाने के बाद उसके चरित्र पर उंगली उठाते हैं और उसको बदनाम करते हैं. वे लोग क्या महिलाओं के लिए न्याय पर बात करेंगे. प्रियंका इस मुद्दे पर संवेदनशील हैं और हमेशा न्याय की आवाज के साथ खड़ी हैं. भाजपा के लोगों को उनके बारे में झूठी खबर फैलाने से पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए.''

मदद का किया वादाकांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर (Dheeraj Gurjar) ने लिखा कि भाजपा के नेताओं को बेटी के लिए न्याय से कोई मतलब नहीं है. वे लोग तो बेटी को बदनाम करने वाले एवं बलात्कार पीड़िता के परिवार को प्रताड़ित करने वाले लोग हैं. प्रियंका गांधी के 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' अभियान ने आज महिलाओं की आवाज को ताकत दी है. भाजपा का मूल मकसद न्याय के लिए आवाज उठाना नहीं, बल्कि महिलाओं की आवाज पर हमला बोलना है. प्रियंका गांधी संवेदनशील तरीके से परिवार से बात की है और उनको पूरी मदद का वादा किया है.   

ये भी पढ़ें:

कोरोना को लेकर नई गाइडलाइन जारी, यहां संपूर्ण लॉकडउन के दौरान क्या खुला रहेगा या बंद रहेगा, जानें सबकुछ

Rajasthan Coronavirus Cases: राजस्थान में बेकाबू हो रही है कोरोना की रफ्तार, सामने आए 10 हजार से ज्यादा मामले, जानें- मौत का आंकड़ा