Priyanka Gandhi Birthday: राजस्थान में सवाई माधोपुर का रणथंभौर पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. रणथंभौर के सेंचुरी में वन्यजीवों की अठखेलियां देखने के लिए देश-दुनिया से सैकड़ों लोग आते हैं. उत्तर प्रदेश के चुनाव की जोरदार तैयारियों के बीच कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा मंगलवार की सुबह पति रॉबर्ट वाड्रा के साथ रणथंभौर में स्पॉट हुईं. प्रियंका गांधी वाड्रा पुलिस सुरक्षा में कारों के काफिले के साथ यहां पहुंची हैं.
दरअसल आज प्रियंका गांधी का जन्मदिन है. यही कारण है कि प्रियंका गांधी ने जन्मदिन को सादगी और बिना भीड़-भाड़ के सवाई माधोपुर के रणथंभौर में मनाने का प्लान किया है. इसके लिए प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा अपने पूरे परिवार के साथ यहां पहुंचे हैं. बताया जाता है कि प्रियंका गांधी का रणथंभौर से गहरा रिश्ता है. कई बार टाइगर सफारी के लिए वे यहां परिवार के साथ आती रही हैं.
एक महीने पहले भी आई थीं प्रियंका गांधी
सबसे पहले अपने पिता और देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के साथ प्रियंका गांधी यहां आई थीं. 1 महीने पहले भी प्रियंका गांधी रणथंभौर पहुंची थीं और इस दौरान वन्यजीवों की अठखेलियां भी देखी थीं. इसका साथ-साथ बाघों का दीदार भी किया था. अब एक बार फिर सड़क के रास्ते प्रियंका गांधी वाड्रा अपने पति रॉबर्ट वाड्रा के साथ सवाई माधोपुर के रणथंभौर पहुंची हैं.
परिवार ने की हैं खास तैयारियां
प्रियंका गांधी के बच्चे पहले ही रणथंभौर पहुंच चुके हैं और जन्मदिन का सेलिब्रेशन अपने परिवार के साथ यहीं करेगी. रणथंभौर के शेर बाग होटल में वाड्रा परिवार ठहरा हुआ है. उन्हें वन्यजीवों के साथ अपना खाली समय बिताने का बचपन से ही शौक रहा है. प्रियंका गांधी वाड्रा को बाघों की फोटोग्राफी का भी शौक है. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा अपनी जिम्मेदारी संभाल रही हैं.
ये भी पढ़ें-