PM Modi Rajasthan Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 28 जनवरी को राजस्थान आएंगे. वो भीलवाड़ा में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में शामिल होंगे. प्रधानमंत्री गुर्जर समुदाय में पूज्य भगवान देवनारायण के प्राकट्य स्थल भीलवाड़ा जिले के मालासेरी डूंगरी में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे. 28 जनवरी को भगवान देवनारायण का 1111वां प्रकटोत्सव है. प्रधानमंत्री उस दिन वहां कॉरिडोर बनाने की घोषणा कर सकते हैं.यह कुछ-कुछ वैसा ही हो सकता है, जैसा कि वाराणसी और उज्जैन में बना है.
क्या है बीजेपी की रणनीति
बीजेपी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसमें भीलवाड़ा, टोंक, सवाई माधोपुर, राजसमंद, अजमेर और चित्तौड़गढ़ के पार्टी नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे. भगवान देवनारायण के नाम पर मालासेरी डूंगरी में कॉरिडोर बनाने की तैयारी केंद्र सरकार का संस्कृति मंत्रालय कर रहा है. प्रधानमंत्री मोदी 28 जनवरी की जनसभा में इसकी घोषणा कर सकते हैं.मालासेरी डूंगरी में साल में दो बार मेला भी लगता है.
केन्द्रीय संस्कृति मंत्री अर्जुनराम मेघवाल राजस्थान के बीकानेर से सांसद हैं. मोदी के कार्यक्रम की तैयारियां मेघवाल ही देख रहे हैं. कहा जा रहा है कि कॉरिडोर मालासेरी डूंगरी स्थित भगवान देवनारायण के मुख्य मंदिर को शामिल करते हुए बनाया जाएगा. वहां एक म्यूजियम बनाने की भी बात चल रही है. इसमें भगवान देवनारायण की जीवनी और क्षेत्र में मौजूद उनके ऐतिहासिक प्रमाणों को दर्शकों के लिए प्रदर्शित किया जाएगा. इसके अलावा लाइट एंड साउंड शो साइट भी बनाई जा सकती है.
गुर्जर समाज से हो रहा है विचार-विमर्श
माना जा रहा है कि भगवान देवनारायण के प्राकट्य स्थल पर धार्मिक कॉरिडोर बन जाने से वहां पर्यटकों की आवाजाही बढ़ेगी. अर्जुनराम मेघवाल ने भीलवाड़ा, अजमेर, टोंक, सवाईमाधोपुर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़ जिलों के गुर्जर समाज के संगठनों के साथ बैठक कर इस विषय पर चर्चा भी की है. इस तरह की और बैठकें भी वो करने वाले हैं. वो उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और अन्य राज्यों के गुर्जर समाज के साथ भी चर्चा करेंगे.
ये भी पढ़ें