Pratap Singh Khachariyawas ED Raid News: राजस्थान के जयपुर में कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास ने अपने घर पर हुई ईडी की रेड पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि 'सरकारें बदलती रहती हैं, समय बदलेगा. कल्पना कीजिए कि जब राहुल गांधी सत्ता में आएंगे तो बीजेपी का क्या होगा. बीजेपी ने ये कार्रवाई शुरू की है, हम भी बीजेपी के लोगों के खिलाफ यही करेंगे. वे जितनी चाहें, उतनी तलाशी ले सकते हैं, हम डरते नहीं हैं. हम अधिकारियों के साथ सहयोग करेंगे.'

खाचरियावास ने कहा, "मैं बीजेपी के लोगों से कहूंगा, सरकारें बदलती रहती हैं. जमाना बदलेगा और जिस दिन राहुल गांधी आएंगे, उस दिन आपका क्या होगा, बीजेपी के लोगों वो अंदाजा कर लो. आपने यह कार्रवाई शुरू की है. हम कल बीजेपी के खिलाफ भी यही कार्रवाई शुरू करेंगे. मुझे इलाज करना आता है.

अशोक गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं खाचरियावास

बता दें कि मंगलवार को ईडी ने जयपुर में बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के आवास पर छापेमारी की. प्रताप सिंह राजस्थान की पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं. ईडी की कार्रवाई पर कांग्रेस नेता ने मीडिया से बात करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा.

प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा, "ईडी केंद्र सरकार के अधीन आती है. इस डबल इंजन की सरकार से ज्यादा उम्मीद नहीं कर सकता. मेरे परिवार के सदस्यों के यहां बेवजह सर्च चल रहा है. हम पूरा सर्च करवाएंगे. ईडी अधिकारियों को हम पूरा सहयोग करेंगे." उन्होंने आरोप लगाया, "मैं बीजेपी सरकार की लगातार पोल खोल रहा हूं, इसलिए छापेमारी करा दी."

मौत ईश्वर के हाथ में है- प्रताप सिंह खाचरियावास

कांग्रेस नेता ने कहा, "मैं पिछले डेढ़ साल से इनके खिलाफ बोल रहा हूं, जो भी बीजेपी सरकार के खिलाफ बोलता है, उसके आवास पर ईडी भेज देते हैं. मुझे भी पहले से पता था कि ईडी तो एक दिन पहुंचेगी." खाचरियावास ने चेतावनी देते हुए कहा, "ईडी, इनकम टैक्स और केंद्र सरकार मुझे झुका नहीं सकती. मैं डरना नहीं जानता. मैं सिर्फ मरना जानता हूं और मौत ईश्वर के हाथ में है. बीजेपी हमेशा सरकार में नहीं रहेगी. सरकारें बदलती रहती हैं. हम डरते नहीं हैं."

जानकारी के अनुसार, प्रताप सिंह खाचरियावास पर यह कार्रवाई प्रदेश के चर्चित 2850 करोड़ रुपये के पीएसीएल घोटाले से जुड़ी बताई जा रही है. प्रताप सिंह खाचरियावास पर आरोप है कि घोटाले की कुछ राशि उनके पास भी है.