लौह पुरुष कहे जाने वाले सरदार पटेल की डेढ़ सौवीं जन्म जयंती के मौके पर राजस्थान में 31 अक्टूबर को तमाम जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए. सरदार पटेल को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं में जुबानी जंग भी देखी गई.

Continues below advertisement

बीजेपी ने जहां सरदार पटेल के बहाने ताल ठोक कर दावा किया कि उसने कांग्रेस से महात्मा गांधी, सरदार पटेल और अंबेडकर समेत सभी महापुरुषों को छीन लिया है और देश की सबसे पुरानी पार्टी को सिर्फ राहुल गांधी के भरोसे छोड़ दिया है, तो वहीं कांग्रेस ने बीजेपी पर पलटवार किया. 

कांग्रेस ने कहा कि राहुल गांधी इस देश की धरोहर हैं. बीजेपी अगर कांग्रेस से जुड़े रहे महापुरुषों को छीन कर उस पर कब्जा जमा रही है, तो उसे सिर्फ उनके नाम का ही इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, बल्कि उनके आदर्शों, विचारों और सोच को भी अपनाना चाहिए.

Continues below advertisement

हमने कांग्रेस पार्टी से सभी महापुरुषों को छीन लिया- मदन राठौड़

शुरुआत राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ ने की. मीडिया के एक सवाल के जवाब में उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि हमने कांग्रेस पार्टी से महात्मा गांधी, सरदार पटेल और अंबेडकर समेत सभी महापुरुषों को छीन लिया है. कांग्रेस अब अकेली हो गई है. उसके पास राहुल गांधी को छोड़कर कोई भी नहीं बचा है.

उनके मुताबिक राहुल गांधी भी असली गांधी नहीं हैं और बीजेपी ने असली गांधी को भी कांग्रेस से छीन लिया है. मदन राठौड़ ने यह भी कहा कि राहुल गांधी की चाची मेनका गांधी और चचेरे भाई वरुण गांधी भी बीजेपी में ही हैं.

महापुरुषों के संदेशों को अपनाए BJP- प्रताप सिंह खाचरियावास

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने अगर कांग्रेस पार्टी पर सियासी निशाना साधा तो देश की सबसे पुरानी पार्टी पलटवार करने में पीछे नहीं रही. राजस्थान में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि बीजेपी कांग्रेस से जुड़े रहे महापुरुषों को छीनने और उनके नाम का इस्तेमाल कर खुश हो रही हो, लेकिन उसे सिर्फ इन महापुरुषों के नाम का ही इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, देश की एकता और अखंडता को लेकर इनके द्वारा दिए गए संदेशों और विचारों को भी अपनाना चाहिए. गांधी और सरदार पटेल समेत दूसरे महापुरुषों ने हमेशा पूरे देश को एक रखने का काम किया, लेकिन बीजेपी हमेशा इनकी सोच के खिलाफ नफरत फैलाने का काम करती है.

प्रताप सिंह खाचरियावास ने यह भी कहा कि जिस राहुल गांधी को लेकर बीजेपी खुश होती रहती है, वह देश की धरोहर हैं. पूरी बीजेपी राहुल गांधी के नाम से घबराती है. बिहार के चुनाव में बीजेपी का घमंड चूर-चूर हो जाएगा.