Rajasthan Crime News: जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के करवड़ पुलिस थाना क्षेत्र में हाईवे पर तैनात एएसआई की ड्यूटी के दौरान एक सिरफिरे ड्राइवर ने कार से टक्कर मारकर मार डाला. इस हादसे में टक्कर मारने वाले ड्राइवर की भी मौत हो गई. इस हादसे में दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए और शरीर के टुकड़े 100 मीटर दूर तक जा गिरे.


कब और कहां हुआ हादसा


इंटरसेप्टर हाईवे पर आने जाने वाली गाड़ियों की स्पीड जांच करने के लिए तैनात थी. वाहनों की स्पीड की चेकिंग के दौरान उसने गलत दिशा से तेज रफ्तार से आ रही कार को रोका तो ड्राइवर बहस पर उतारू हो गया. कार सवार गाड़ी को भगा कर ले गया. कार ड्राइवर के भागने की सूचना एएसआई ने कंट्रोल रूम को दे रहा था. इस दौरान बहस करने वाला ड्राइवर अपनी कार को तेज रफ्तार से दौड़ते हुए लौटा. उसने इंटरसेप्टर को टक्कर मार दी. जह उसने टक्कर मारी उस दौरान एएसआई भंवर विश्नोई इंटरसेप्टर के पीछे खड़े थे. स्पीड इतनी तेज थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. 


क्या कहना है पुलिस का


इंटरसेप्टर पर एएसआई के अलावा एक ड्राइवर और कांस्टेबल भी तैनात थे. इस घटना में एक कॉन्स्टेबल बाल बाल बच गया तो दूसरा घायल हो गया. घायल कांस्टेबल अशोक को मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट ईस्ट एसीपी मंडोर के पीयूष काव्या ने बताया कि इंटरसेप्टर ड्यूटी पर एएसआई भंवर विश्नोई, ड्राइवर अशोक और एक कांस्टेबल हाईवे पर गाड़ियों की रफ्तार चेक कर रहे थे. इस दौरान एक कार चालक से उनकी बहस हो गई. कार सवार युवक ने इंटरसेप्टर गाड़ी और एएसआई भंवर विश्नोई, ड्राइवर अशोक और एक कांस्टेबल को अपनी 
तेज रफ्तार कार से टक्कर मार दी. 


ये भी पढें


Rajasthan Weather Today: राजस्थान में अभी तेज बारिश के आसार नहीं, जानिए क्या कहना है मौसम विभाग का