Jodhpur News: राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election 2023) होने में कुछ ही महीने बाकी है.राजनीतिक पार्टियां और राजनेता अलर्ट मोड पर नजर आ रहे हैं.साथ ही कांग्रेस (Congress) के बाद अब बीजेपी (BJP) में भी कलह सामने आने लगी है. चार मार्च को प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी का युवा मोर्चा विधानसभा का घेराव करने जा रहा हैं.वहीं राजे खेमा चार मार्च को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का जन्मदिन जोरदार तरीके से मनाने की तैयारियों में जुटा है.इस बहाने एक बड़े शक्ति प्रदर्शन के जरिए राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री के चेहरे की लड़ाई जितने की कोशिश की जा रही है.
कहां मनाया जाएगा वसुंधरा राजे का जन्मदिन
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के समर्थक इस जन्मदिन का भव्य और बड़ा आयोजन चार मार्च को 'चलो सालासर धाम' में करने जा रहे हैं.इस शक्ति प्रदर्शन में प्रदेशभर से वसुंधरा राजे गुट के नेता और कार्यकर्ता जुटेंगे. वसुंधरा राजे के जन्मदिन को लेकर जोधपुर शहर में बड़े-बड़े होर्डिंग और पोस्टर लगाए गए हैं.इन उन पोस्टरों में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की फोटो नदारद नजर है. इसको लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं जोरो से चल रही हैं.
जोधपुर शहर के बड़े चौराहे पर बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए गए हैं. इन होर्डिंग्स में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, पाली के सांसद पीपी चौधरी, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, सूरसागर के विधायक सूर्यकांता व्यास, पूर्व सांसद जसवंत सिंह बश्नोई, पूर्व सांसद रामेश्वर डूडी,अतुल भंसाली, बाबू सिंह राठौड़, शंभू सिंह खेतासर, डॉक्टर महेंद्र सिंह राठौड़ और अन्य कार्यकर्ताओं के फोटो लगे हुए हैं.इन हार्डिंग में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की फोटो नहीं है.
मुख्यमंत्री पद के दावेदार
बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष गृह मंत्री अमित शाह ने राजस्थान में विधानसभा का चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से लड़ने का ऐलान कर चुके हैं. अगर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनती है तो मुख्यमंत्री कौन बनेगा इसका फैसला केंद्रीय नेतृत्व ही करेगा.हालांकि प्रदेश बीजेपी में मुख्यमंत्री पद के दावेदारो में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे,केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत,प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया,राज्यवर्धन सिंह राठौड़,सांसद बालकनाथ,सांसद अर्जुन राम मेघवाल, ओम माथुर समेत कई नेताओं के नाम की चर्चा है. लेकिन राजनीतिक जानकारों का कहना है कि बीजेपी में मुख्यमंत्री के दावेदारों में यह तीन नाम प्रमुख हैं, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया.
ये भी पढ़ें
JEE Main परीक्षा के दिन ही होगी 75% एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को लेकर बॉम्बे हाई कोर्ट में सुनवाई