Rajasthan News: हरियाणा के पलवल में दर्दनाक हादसा हुआ है. हादसे में राजस्थान के तीन लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में पिता, बेटा और बहू थे. बुजुर्ग का पोता और भांजा गंभीर रूप से घायल हैं. दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पलवल पुलिस ने मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. कार में सवार होकर परिवार के पांच लोग गुरुग्राम जा रहे थे. पलवल में ईको कार और स्कोर्पियो की जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में डीग जिले के जुरहरा थाना इलाके में रहने वाले तीन लोगों की मौत हो गई.

टक्कर मारने के बाद स्कोर्पियो मौके पर छोड़कर ड्राइवर फरार हो गया. स्कोर्पियो पर विधायक और उत्तर प्रदेश की विधानसभा का स्टीगर भी लगा हुआ है. मृतकों की पहचान डिब्बन सिंह, कुंवर सिंह और लता के रूप में हुई है. 45 वर्षीय कुंवर सिंह गुरुग्राम में ईको कार चलाता था. बेटे के साथ 65 वर्षीय पिता डिब्बन सिंह और 40 वर्षीय पत्नी लता भी साथ रहते थे. डिब्बन सिंह चौकीदारी का काम करता था. बहू लता पति के साथ रहकर मजदूरी करती थी. कुंवर सिंह परिवार के साथ दो दिन पहले गांव सहेड़ा आया था.

एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

वापस गुरुग्राम जाते समय ईको कार पलवल में हादसे का शिकार हो गई. स्कोर्पियो के भी परखच्चे उड़ गए. हादसे के बाद चीख पुकार मच गया. आवाज सुनकर आसपास लोग इकट्ठे हो गए. लोगों ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टर ने बुजुर्ग डिब्बन सिंह, बेटा कुंवर सिंह और बहू लता को मृत घोषित कर दिया.

साथ ही घायल प्रिंस और लोकेश का इलाज जारी है.  कोतवाली थाना प्रभारी राधेश्याम ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिये है. फरार स्कॉर्पियो के ड्राइवर की तलाश की जा रही है. दोनों गाड़ियों को जब्त कर लिया गया है. पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है. बता दें कि कुंवर सिंह का परिवार डेढ़ साल से गुरुग्राम में रह रहा था. 

ये भी पढ़ें-

राजस्थान नगर निकाय उपचुनाव: 9 जिलों में 9 जनवरी को मतदान, जारी की गई ये गाइडलाइन