Pakistan Spy Detained from Jaisalmer: राजस्थान के जैसलमेर में पुलिस और सुरक्षा एजेंसी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पाकिस्तानी जासूस को पकड़ा है. जैसलमेर के मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र से यह पाकिस्तानी जासूस पकड़ में आया है, जिसे पुलिस ने डिटेन कर लिया है. आरोपी जासूस का नाम पठान खान, उम्र 40 साल बताई जा रही है.
सुरक्षा एजेंसियां कर रहीं पूछताछपठान खान पर आरोप है कि वह लंबे समय से आर्मी एरिया के फोटो और वीडियो लेकर पाकिस्तान भेजता था. आरोपी पठान खान के रिश्तेदार पाकिस्तान में रहते हैं. फिलहाल, उसे हिरासत में लेने के बाद सीआईडी, आईबी समेत कई सुरक्षा एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं.
पाकिस्तान से लगता है जैसलमेर का बॉर्डरजैसलमेर का बॉर्डर पाकिस्तान की सीमा से लगता है, इसलिए सुरक्षा के मद्देनजर यहां हमेशा सुरक्षाबल एक्टिव रहते हैं. जैसलमेर और बाड़मेर से लगती पाकिस्तान की अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं की वजह से यहां ड्रोन थ्रेट और हथियार तस्करी आदि की आशंका हमेशा बनी रहती है. इसके चलते आर्मी और बीएसएफ यहां हमेशा सक्रिय रहती है. यही वजह है कि जैसलमेर को जासूसी का केंद्र बनाने की कोशिश हमेशा से चलती रही है.
बीकानेर में मिला था एक जासूसइससे पहले बीकानेर में एक रेलवे स्टेशन पर तैनात कर्मी को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. जांच एजेंसी ने जब उससे पूछताछ की तो पता चला था कि वह महाजन रेलवे स्टेशन पर पॉइंटमैन की जिम्मेदारी संभालता है. नौकरी की आड़ में भवानी सिंह नाम का यह शख्स आईएसआई को खुफिया जानकारी पहुंचा रहा था.
जांच में यह भी सामने आया था कि सोशल मीडिया के जरिए वह किसी महिला पाकिस्तानी एजेंट से जुड़ा और फिर हनीट्रैप का शिकार होकर और पैसों के लालच में आकर उसने महाजन फील्ड फायरिंग रेज में इंडियन आर्मी की एक्टिविटी की खुफिया जानकारी एजेंट को देनी शुरू कर दीं. सुरक्षा एजेंसियों के हत्थे चढ़ने के बाद उसने एक-एक कर कई राज खोले थे.