Protest Against Pahalgam Terror Attack In Jaipur: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देशभर में गुस्सा है. अटैक के विरोध में जगह-जगह प्रोटेस्ट किए जा रहे हैं. इस बीच शुक्रवार (25 अप्रैल) को जुमे की नमाज के बाद देश के अलग-अलग हिस्सों में मुस्लिम समुदाय ने इस कायराना हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. वहीं राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी मुसलमानों ने पहलगाम हमले के खिलाफ आवाज बुलंद की.

जयपुर में सुभाष चौक स्थित शिया जामा मस्जिद के पेश इमाम मौलाना सैयद नाज़िश अकबर काज़मी के नेतृत्व में मार्च निकाला गया. वहीं सुभाष चौक सर्किल पर विरोध प्रदर्शन किया गया. पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. साथ ही हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इसके अलावा प्रदर्शनकारियों ने सरकार से इस हमले का जल्द से जल्द बदला लेने की मांग की.

 

'आतंकवाद के खिलाफ देश एकजुट'पहलगाम हमले के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों ने आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए. साथ ही कहा कि अब आतंकवाद को जड़ से खत्म करने का समय आ गया है. इसके अलावा जयपुर में प्रदर्शन कर रहे इन लोगों ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पूरा देश एकजुट है.

'दहशतगर्द इंसान कहने के भी लायक नहीं'उधर, प्रदर्शन के दौरान मौलान अली इमान नकवी ने कहा, जो लोग नाम पूछकर गोली मार रहे थे वो कैसे मुसलमान थे, वह लोग तो इंसान कहलाने के भी लायक नहीं हैं क्योंकि जो लोग आतंकवाद फैलाते हैं वो मुसलमान हो ही नहीं सकते. मौलाना अली इमाम ने आगे कहा, इस्लाम आतंकवाद या हिंसा की बिल्कुल इजाजत नहीं देता है.

सुरक्षा पर उठाए सवालजहां जयपुर में लोगों ने हमले की कड़ी निंदा की वहीं इन प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार से भी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की. मौलाना सैयद नाजिश अकबर काजमी ने कहा, "कश्मीर जैसी जगह पर जब ये हमला हुआ तो वहां कोई सुरक्षा के इंतजाम क्यों नहीं थे. वहां क्यों कोई फौजी या पुलिसकर्मी नहीं था जो वो दहशतगर्द वहां आकर हमला करके जिंदा वापस चले गए." उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को इस पर जवाब देना चाहिए.