Omicron in Rajasthan: राजस्थान में कोरोना और कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रोन के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे. ताजा अपडेट की बात करें तो राज्य में सोमवार को ओमिक्रोन के तीन नए मामले सामने आये हैं. इनमें से दो ओमिक्रोन के मामले जयपुर और एक उदयपुर में सामने आया है. राज्य सरकार ने इसकी पुष्टि की है. साथ ही राजस्थान सरकार के मुताबिक राज्य में अब तक ओमिक्रोन के 46 मामले सामने आये हैं. बता दें कि ओमिक्रोन के मामले में वृद्धि को देखते हुए राष्ट्रीय स्तर पर कदम उठाये जा रहे हैं. कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू लागू कर दी गई है.

बता दें कि इसके एक दिन पहले राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने राज्य में कोरोना की स्थिति की समीक्षा की थी. राज्य में शनिवार को 21 ओमिक्रोन के मामले सामने आये थे. 21 नये ओमिक्रोन के मामलों में से 5 लोगों के विदेश यात्रा का इतिहास है. वहीं तीन अन्य मामलों में विदेश यात्रा कर भारत पहुंचे लोगों के संपर्क में आने से संक्रमित होने की बात सामने आयी है. जानकारी के मुताबिक राज्य में वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि लोगों से कोरोना टीके की दोनों खुराक लेने की अपील की जा रही है. उन्होंने कहा कि टीके की दोनों डोज लेने से कोरोना के घातक होने के रिस्क को बहुत हद तक कम किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि सीएम अशोक गहलोत ने वैक्सीन के दोनों डोज लगवाले को लेकर सख्ती बरतने का निर्देश दिया है. उनका कहना है कि 31 जनवरी तक राज्य में सभी लोग कोरोना के टीके की दोनों डोज जरूर लगवा लें. इसे लेकर आवश्यक कदम उठाये जाएं. 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश भर में शनिवार तक 436 ओमिक्रोन के मामले सामने आये थे.  

इसे भी पढ़ें :

Rajasthan News: राजस्थान में है ऐसा हनुमान जी का मंदिर, जहां जो भी मांगोंगे सब मिलेगा, जानें पूरी कहानी

Ajmer Leopard News: अजमेर के मसूदा में तेंदुए ने पांच बछड़ों पर हमला करके उतारा मौत के घाट, वन विभाग को नहीं मिल सुराग