राजस्थान के भरतपुर के बयाना विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक ऋतु बनावत कैलाश मानसरोवर यात्रा के दौरान नेपाल बॉर्डर पर फंस गई हैं, जिनका वीडियो आया है. विधायक ने कहा है कि वह कैलाश मानसरोवर यात्रा पर अपने पति ऋषि बंसल के साथ गई थीं, जहां चीन-नेपाल बॉर्डर पर वह फंसी हुई हैं.

Continues below advertisement

विधायक ऋतु बनावत 3 सितंबर से 11 सितंबर तक कैलाश मानसरोवर यात्रा पर गई थीं, लेकिन यात्रा के अंतिम चरण में चीन-नेपाल बॉर्डर पर स्थित पुरांग क्षेत्र में वह फंस गई हैं. फिलहाल नेपाल में हो रहे विद्रोह के चलते यात्रा दल को रोक दिया गया है. हालांकि वह सुरक्षित हैं और प्रशासन के लगातार संपर्क में हैं.

नेपाल बॉर्डर पर फंसी विधायक ने सरकार से किया संपर्क 

विधायक ऋतु ने कहा है कि आज हमारी यात्रा पूरी हो गई है और यहां से हमें नेपाल बॉर्डर में प्रवेश करना था और वहां से नेपालगंज पहुंचकर लखनऊ जाना था. लेकिन नेपाल के हालात को देखते हुए हमें यहां रोका गया है. मेरे अलावा मेरे सभी साथियों को लग रहा है कि हम कैसे अपने घर पहुंचे.

Continues below advertisement

उन्होंने कहा कि मेरी लगातार भारत सरकार और राजस्थान के मुख्यमंत्री से बात हो रही है. सरकार ने कहा है कि हम आपकी सकुशल वापसी के प्रयास कर रहे हैं. काठमांडू एंबेसी से भी फोन पर आश्वासन दिया गया है कि इंडियन एयरलाइंस यहां उतरेगी, जहां से हम आपको रवाना करेंगे.

काठमांडू एयरपोर्ट को बंद

बता दें, नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू ने बुधवार को कहा कि नेपाल की राजधानी काठमांडू में फंसे लोगों को वापस लाने के लिए एअर इंडिया और इंडिगो अतिरिक्त उड़ानें संचालित करेंगी. मंत्री ने यह भी कहा कि विमानन कंपनियों को अपने किराये उचित स्तर पर रखने की सलाह दी गई है.

नेपाल में हुए उग्र प्रदर्शन को देखते हुए फिलहाल काठमांडू एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है. यहां से उड़ान भरने वाली सभी फ्लाइट्स भी अगले आदेश तक कैंसिल हो गई हैं.