NEET-UG Result 2023: देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल इलेजिब्लिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट-यूजी) -2023 का परिणाम जारी कर दिया गया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जारी परिणामों में कोटा ने एक बार फिर श्रेष्ठता साबित की है. इस रिजल्ट में राजस्थान का तीसरा स्थान आया है, जबकि यूपी पहले और महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर रहा है.

वहीं नीट के इस रिजल्ट में कोटा कि यहां के कई विद्यार्थी टॉप 10 में शामिल हुए हैं. यह परीक्षा एम्स सहित देश के अन्य मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 104333, बीडीएस की 27868, आयुष पाठ्यक्रम (बीऐएमएस, बीएचएमएस, बीवायएमएस, बीयूएमएस) की 52720 बीवीएससी एवं चयनित बीएससी नर्सिंग कॉलेज के पाठ्यक्रमों की करीब 1 लाख 90 हजार सीटों के लिए हुई. 

नीट-यूजी 2023 परीक्षा 7 मई 2023 को हुई, जिसमें  लगभग 20 लाख 89 हजार विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था. नीट में शामिल होने वाले विद्यार्थियों का यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा था. यह परीक्षा भारत के 499 और 14 विदेशी शहरों के 4097 केंद्रों पर संपन्न हुई थी. विदेशों में अबूधाबी, बैंकॉक, कोलंबो, दोहा, काठमांडू, कुआलालंपुर, मनामा, मस्कट, रियाद, शारजाह, सिंगापुर, दुबई, कुवैत तथा लागोस में परीक्षा हुई थी.

2022 के मुकाबले 117-अंक से बढ़कर 137-अंक हुई कट ऑफमेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी,2023 का  परीक्षा-परिणाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी-एनटीए, नई दिल्ली द्वारा 13-जून को जारी कर दिया गया. जारी किए गए परीक्षा परिणाम के आंकड़ों के अनुसार जनरल और ईडब्ल्यूएस-कैटेगरी के लिए नीट-यूजी,2023 की क्वालीफाइंग कट-ऑफ वर्ष-2022 के मुकाबले 117-अंक से बढ़कर 137-अंक हो गई है. एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि वर्ष-2023 में सभी केटेगरी के विद्यार्थियों की कट ऑफ में इजाफा हुआ है..

NEET UG Result: किस तरह देखें रिजल्टस्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार एनटीए नीट यूजी रिजल्ट की वेबसाइट neet.nta.nic.in 2023 पर जाएं.स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर स्कोरकार्ड लिंक पर क्लिक करेंस्टेप 3: फिर उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि और सिक्योरिटी पिन डालें.स्टेप 4: इसके बाद अभ्यर्थी का रिजल्ट स्क्रीन पर डिस्पले हो जाएगास्टेप 5: अब उम्मीदवार रिजल्ट को डाउनलोड कर लें.स्टेप 6: अंत में उम्मीदवार रिजल्ट का एक प्रिंट निकाल लें.

ये भी पढ़ें

Rajasthan Weather: उदयपुर और जोधपुर में 15 जून तक दिखेगा चक्रवात का असर, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट