National Herald Case Update: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नेशनल हेराल्ड मामले में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी और ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है. इस मामले में 25 अप्रैल को सुनवाई होगी. इस मुद्दे पर कांग्रेस नेताओं की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई हैं. उन्होंने केंद्र सरकार पर बदले की भावना के तहत ऐसा करने का आरोप लगाया.
इस मामले पर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा, "देश में इस तरह का माहौल बनाया जा रहा है जैसे कोई बहुत बड़ा घोटाला हो गया है. ये (बीजेपी) बार-बार लोकतंत्र की हत्या करने के काम करते हैं. ये बहुत खतरनाक है. ED पहले भी जांच कर चुकी है. क्लीन चिट भी मिल चुकी है. अब फिर से मामला शुरू कर दिया. ये झूठा मामला है, इसमें कोई दम नहीं है."
सचिन पायलट ने क्या कहा?
इसके अलावा कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "पूरा देश जानता है कि ईडी और सीबीआई भारत सरकार का राजनीतिक हथियार है. सोनिया गांधी का जीवन सार्वजनिक डोमेन में है, यह उनकी छवि खराब करने का प्रयास है. जो भी तथ्य हैं, वे सामने आएंगे. मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है. यह बीजेपी सरकार की टारगेटेड कार्यप्रणाली है, जिसका उद्देश्य एजेंसियों का दुरुपयोग करके विरोधियों का मनोबल गिराना और उन्हें बदनाम करना है. इस पूरे प्रकरण में कोई लेन-देन या कुछ नहीं हुआ है."
टीकाराम जूली ने बीजेपी पर बोला हमला
वहीं कांग्रेस विधायक और राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा, "बीजेपी सत्ता में आने के बाद से ही राष्ट्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है, चाहे वह ED हो, इनकम टैक्स हो या CBI. मनी लॉन्ड्रिंग नहीं हुई है, एक भी पैसे का लेन-देन नहीं हुआ है. यह एक गैर-लाभकारी ट्रस्ट है. जिस परिवार ने अपनी संपत्ति दान कर दी. आज आप उन्हें कैसे परेशान कर रहे हैं. क्या ईडी ने आज तक किसी भाजपा नेता के खिलाफ कोई कार्रवाई की है."