मध्य प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के हंगामे के बीच वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने 2022-23 का बजट पेश किया. प्रदेश का कुल बजट 2 लाख 79 हजार 237 करोड़ का है. 55 हजार 111 करोड़ का राजकोषीय घाटा है. बजट में राज्य के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी घोषणा की गई है. सरकार ने महंगाई भत्ता (DA) 11% बढ़ाकर 31% कर दिया है. इससे मध्य प्रदेश सरकार के करीब 7.5 लाख कर्मचारियों को फायदा होगा.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 5 मार्च को अपने जन्मदिन पर कर्मचारी हितों से जुड़ा महत्वपूर्ण ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि कोरोना महामारी के कारण सरकारी कर्मचारियों का डीए जो बढ़ाया जाता था, वह नहीं बढ़ाया गया था.

Jodhpur News: जोधपुर पहुंचे मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना, अखिलेश को लेकर कही ये बात

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कोरोना काल के बाद इस साल सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को बढ़ाने की मांग को पूरा कर दिया है. अभी सरकारी कर्मचारियों को 20 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा था जिसमें 11 फीसदी की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया गया है. मुख्यमंत्री चौहान ने अप्रैल महीने से सरकारी कर्मचारियों को 31 फीसदी महंगाई भत्ता देने की घोषणा की थी. मध्य प्रदेश के कर्मचारियों को 1 अप्रैल से 31 फीसदी डीए मिलेगा. 

वित्त मंत्री देवड़ा के बजट की खास बात यह रही कि इस बार कोई भी नया टैक्स नहीं लगाया गया है न ही कोई टैक्स बढ़ाने का प्रस्ताव है. प्रदेश में पहली बार चाइल्ड बजट पेश किया गया, लेकिन इसे अलग से नहीं लाया गया. चाइल्ड बजट 27 हजार 792 करोड़ का है. वित्त मंत्री ने बजट भाषण में इसका जिक्र किया.उन्होंने कहा कि 12 साल से कम उम्र के बच्चों को इसके तहत सुविधाएं दी जाएंगी.

इसे भी पढ़ें:

Rajasthan News: राजस्थान की बेटी ने बढ़ाया देश का गौरव, 61 साल बाद इंटरनेशनल एथलीट में दिलाया मेडल