PM Modi Letter: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के लोगों के नाम पत्र लिखा है. उन्होंने पिछले 20 साल से बीजेपी की तरफ से किए गए विकास कार्यों का जिक्र किया है. इसके साथ ही उन्होंने मध्य प्रदेश के लोगों से डबल इंजन की सरकार बनाने की अपील भी की है. पीएम मोदी (PM Modi) के सोशल मीडिया पर बीजेपी की ओर से एक पत्र शेयर किया गया है. 


जिसमें पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के लोगों से अपील करते हुए पूरा राजनीतिक विश्लेषण कर रहे हैं. उन्होंने पत्र में लिखा है कि जब भी वे मध्य प्रदेश आते हैं तो उनको अटूट प्रेम और अपार ऊर्जा मिलती है. पत्र में इस बात का जिक्र किया गया है कि 20 साल से मध्य प्रदेश की अर्थव्यवस्था को बीजेपी ने देश के टॉप 10 अर्थव्यवस्था में शामिल करवा दिया है.


पत्र में आगे लिखा है कि 20 साल पहले मध्य प्रदेश बीमारू राज्य की गिनती में आता था. उन्होंने पत्र में यह भी उल्लेख किया है कि 2003 से पहले मध्य प्रदेश में सड़क, बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं का अभाव था, जबकि बीजेपी की सरकार के प्रयासों से मध्य प्रदेश में 5 लाख किलोमीटर की नई सड़कें बन चुकी हैं. इसके अलावा अर्थव्यवस्था की दर 16% से अधिक पहुंच गई है, 65 लाख घरों में नल जल योजना का लाभ पहुंच रहा है.


इसके अलावा 28000 मेगावाट ऊर्जा का उत्पादन भी मध्य प्रदेश में हो रहा है. उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि मध्य प्रदेश के एक करोड़ 36 लाख लोग गरीबी रेखा से बाहर आ चुके हैं  इन्हीं सब बातों का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से डबल इंजन की सरकार को बनाए रखने की अपील भी की है. 


पीएम मोदी को 10 सालों में याद नहीं आया मध्य प्रदेश


कांग्रेस के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा (Sajjan Singh Verma) ने पत्र को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि मध्य प्रदेश में महंगाई देश के सभी राज्यों से ऊपर है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इस बात का जिक्र मंच से कर चुके हैं कि जहां बीजेपी की सरकार है वहां पर पेट्रोल के दाम ₹100 प्रतिलीटर के अंदर है. जबकि मध्य प्रदेश में टैक्स की वजह से पेट्रोल के दाम देश में सबसे ज्यादा है. यहां पर 108 रुपए लीटर पेट्रोल बिक रहा है. मध्य प्रदेश अपराधों, महिला अत्याचार, भ्रष्टाचार, दुराचार, दुष्कर्म के मामले में कौन से नंबर पर है, यह एमपी की जनता अच्छी तरह जानती है.


कांग्रेस के प्रवक्ता विवेक गुप्ता (Vivek Gupta) ने कहा है कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस (Congress) की सरकार बन रही है और शिवराज सरकार की विदाई हो रही है इसलिए प्रधानमंत्री को भी पत्र लिखना पड़ रहा है.


ये भी पढ़ें: MP Election 2023: एमपी चुनाव से पहले दिग्विजय सिंह ने EVM को लेकर फिर छेड़ी बहस! जानें क्या बोले?