Rajasthan News: सांगोद के विधायक और पूर्व मंत्री भरत सिंह ने एक बार फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) को पत्र लिखकर भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया है. पहले भी वह खान मंत्री पर कई बार हमला कर चुके हैं. एक बार फिर मुख्यमंत्री के बारां आने से पूर्व उन्होंने पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र में लिखा है कि बारां जिले में खनन मंत्री के संरक्षण में मिनी सचिवालय के पास अवैध खनन किया जा रहा है. सिंह ने बारां दौरे के दौरान मुख्यमंत्री से सचिवालय के पास अवैध खनन का हेलीकॉप्टर से अवलोकन करने की मांग की है. भरत सिंह ने इस लेटर की एक कॉपी कलेक्टर बारां को भी भेजी है.
हेलीकॉप्टर से करें अवैध खनन का मुआयनाभरत सिंह ने मुख्यमंत्री गहलोत को भेजे गए लेटर में लिखा कि' सरकार का संकल्प शून्य भ्रष्टाचार का है. बारां जिले में खनन मंत्री के संरक्षण में मिनी सचिवालय के पास ही अवैध खनन किया जा रहा है. ऐसे में कृपया हेलीकॉप्टर से ही सचिवालय के पास इस अवैध खनन का अवलोकन करने का कष्ट करें. सच्चाई ऊपर से स्पष्ट दिखाई देगी. भरत सिंह ने समाचार पत्रों का भी हवाला दिया है. तीन नवंबर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बारां आना प्रस्तावित है. उन्होंने लिखा कि 'खान की झोपड़ियों' का भी हवाई अवलोकन करने का आपसे मेरा अनुरोध है. जो काम आनंद कुमार, प्रमुख शासन सचिव राजस्व को करना था. उनका तो स्थानांतरण हो गया है. अत: आप ही हेलीकॉप्टर से अवैध खनन और 'खान की झोपड़ियों' का नजारा देखने का कष्ट करें. सच्चाई ऊपर से स्पष्ट दिखाई देगी.
Rajasthan News: 26 जनवरी तक भिखारियों से मुक्त होगा राजस्थान, गहलोत सरकार कर रही इस प्लान पर काम
खनन मंत्री के संरक्षण में हो रहा खननभरत सिंह ने कहा कि यदि खेत को खेत की बाढ़ खाएगी, तो फसल को बचाना मुश्किल होगा. मेरा स्पष्ट कहना है कि ये पूरा राजस्थान जानता है कि अवैध खनन की अनुमति जिला कलक्टर ने तो दी नहीं होगी. उनकी सहमति तो नहीं होगी, लेकिन वहां के ही खनन मंत्री के संरक्षण में ये हो रहा है.